लखीमपुर : सरकारी दफ्तर हो या सरकारी काम, सब कुछ सरकारी समझकर ही सरकारी अफसर और कर्मचारी काम करते हैं पर कुछ अफसर ऐसे भी हैं, जो लीक से हटकर 'समथिंग डिफरेंट' करने में विश्वास रखते हैं. ऐसे ही एक एसडीएम हैं अरुण कुमार सिंह, जो अपने स्टाफ के साथ मिलकर तहसील को कॉर्पोरेट कल्चर देने में लगे हैं.
देखिए सरकारी दफ्तर में कॉर्पोरेट कल्चर गुलाबी ड्रेस में वेल ड्रेस्ड, ये लड़कियां किसी कॉर्पोरेट दफ्तर में नहीं बैठीं. ये लखीमपुर सदर तहसील की लेखपाल हैं. तहसील आने वाले हर फरियादी को अब ये अटेंड करती हैं. अदब से पूछती हैं हम आपकी क्या मदद कर सकते हैं? यही नहीं, तहसील के कानूनगो कक्ष हाईटेक हैं. यहां कानूनगो पिंक शर्ट-ब्लू पैंट, लेखपाल ब्लू शर्ट-डार्क ब्लू पैंट पहनकर फरियादियों को सुन रहे हैं.
तहसील का महिला दफ्तर हो या प्यून, सब के लिए यहां ड्रेस कोड बन गया है. सदर तहसील के एसडीएम अरुण कुमार सिंह का ये कांसेप्ट है. एसडीएम अरुण कुमार सिंह ने दो महीनों में तहसील की तस्वीर बदल दी है.तहसील में सबके लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया है. तहसील के सभागार से लेकर लेखपालों-कानूनगो को बैठने को अलग-अलग सीट एलाट कर दी है. यही नहीं, हर कक्ष के बाहर गांव वाइज और सीट नंबर के साइन बोर्ड भी लगवा दिए हैं. तहसील में हर फरियादी को उसकी शिकायत पर एक टोकन मिलेगा. उसको संबंधित पटल पर भेजने की जिम्मेदारी भी हेल्प डेस्क निभाएगा. मसलन किसी को पट्टे का काम कराना है तो पट्टे का काम किस कमरे में होता है, इसके बारे में भी बाहर एक साइन बोर्ड लगा होगा.
एसडीएम अरुण कुमार सिंह कहते हैं कि ये सिर्फ तहसील और सरकारी दफ्तरों की नकारात्मक बन रही छवि को बदलने के लिए किया जा रहा है. ड्रेस से लोगों को लेखपाल, कानूनगो और कर्मचारियों को पहचानने में मदद मिलेगी. आने वाले फरियादी को लेखपाल कानूनगो को ढूंढने में परेशान नहीं होना पड़ेगा. सब की निर्धारित सीट होगी. कॉर्पोरेट कल्चर में के लिए अच्छे परिवेश की जरूरत होती है और हमने भौतिक बदलाव तो कर लिया है, अब सरकारी माइंड सेट भी बदलना है. इसके लिए कॉर्पोरेट कल्चर की तरह काम किया जा रहा है. कॉर्पोरेट ग्राहकों की संतुष्टि पर काम करते हैं. हमें जनता की संतुष्टि पर काम करना है.
एसडीएम अरुण कुमार सिंह कहते हैं कि भौतिक परिवेश के साथ आंतरिक परिवेश पर भी काम किया जा रहा है. लेखपालों, कानूनगो और स्टाफ की काउंसलिंग कराई जा रही है. दिल्ली से क्वालिटी मैनेजमेंट की एक टीम तहसील स्टाफ को उनके जनता के साथ बर्ताव करने और वर्क कल्चर बेहतर करने की ट्रेनिंग दे रही है, जिससे जनता को संतुष्ट किया जा सके.सदर तहसील को आईएसओ स्टैंडर्ड दिलाने के लिए और जनता को सहूलियत देने के लिए एसडीएम अरुण कुमार सिंह की तहसील को संवारने और सुधारने की इस पहल में शहर के लोगों ने भी साथ दिया है.