लखीमपुर खीरीः केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र के बेटे के घर नोटिस चस्पा की गई है. धारा 160 के तहत पुलिस ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे को समन किया है. पुलिस ने आठ अक्टूबर को सुबह 10 बजे तक लिखित, मौखिक, व्यक्तिगत अथवा इलेक्ट्रॉनिक माध्यम के तहत अपने बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस ने क्राइम ब्रांच कार्यालय तलब किया है.
किसानों पर थार जीप चढ़ाने के मामले में हत्या, आपराधिक साजिश समेत तमाम धाराओं में अजय मिश्र टेनी के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज है. आरोपी मंत्री पुत्र आशीष मिश्र मोनू पर तिकुनिया कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. देर शाम जेल पुलिस के उपनिरीक्षक दल बल के साथ केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के घर पहुंचे और धारा 160 के तहत उनके बेटे आशीष मिश्र मोनू को समन किया.
पुलिस ने पहले आसपास के 3 लोगों को गवाह बनाया. कई लोग तो गवाह बनने के लिए तैयार नहीं हुए तो पुलिस ने मान मनोबल के बाद 3 लोगों को तैयार कर किसी तरह उनके नाम लिखें और दस्तखत कराए. इसके बाद नोटिस चस्पा कर दी.