उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: पराली जलाने की शिकायत, 6 सीओ समेत 12 कोतवाल को नोटिस - लखीमपुर खीरी समाचार

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में पराली जलने की शिकायतों पर 6 सीओ और 12 कोतवालों को नोटिस जारी की गई है. वहीं 40 राजस्व कर्मियों पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है.

पराली जलाने की शिकायत पर नोटिस.

By

Published : Nov 20, 2019, 8:39 PM IST

लखीमपुर खीरी:पराली और गन्ने की पत्ती जलाने पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद अब यूपी सरकार ने सभी डीएम पर सख्ती शुरू कर दी है. जिले में पराली जलने की शिकायतों पर पुलिस के छह सीओ, 12 कोतवालों को नोटिस जारी की गई है. वहीं 40 राजस्व कर्मियों पर भी कार्रवाई की तलवार लटकी है. डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने सभी नगर पालिका और नगर पंचायतों के ईओ को भी कूड़ा जलने से रोकने के तत्काल प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.

जानकारी देतीं एसपी पूनम.


डीएम ने दिए सख्त निर्देश
जिले में पराली और गन्ने की पत्ती जलने की खबरें लगातार मिल रही हैं. इस पर एनजीटी ने भी लखीमपुर खीरी समेत यूपी के दस जिलों में पराली जलाने पर नोटिस दी है. इस नोटिस के बाद यूपी के चीफ सेक्रेटरी ने सभी 10 जिलों के जिलाधिकारियों को पराली जलाने की रोकथाम के सख्त उपाय करने के सख्त निर्देश दिए.


6 सीओ समेत 12 कोतवालों को नोटिस जारी
नोटिस मिलने के बाद डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह और एसपी पूनम ने सातों तहसीलों की समीक्षा में लापरवाही करने वाले कुल सात में से छह पुलिस क्षेत्राधिकारी और 22 में से 12 कोतवालों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

ये भी पढ़ें-बीजेपी ने जिलाध्यक्ष के लिए तय की 55 साल की उम्र, लखीमपुर में 35 नामांकन पत्र दाखिल


234 किसानों पर FIR दर्ज
डीएम ने कहा कि पराली जलाने वालों पर सख्ती की जाए. किसी भी इलाके में पराली न जलाई जाए. इधर 234 किसानों पर 12 थानों में एफआईआर दर्ज कराई गई हैं. 40 राजस्व कर्मियों को नोटिस दिया गया है. अब तक 13 लाख एक हजार का जुर्माना भी पराली और गन्ने की पत्ती जलाने वालों पर लगाया गया है. डीएम ने सख्ती से सभी नगर पालिका, नगर पंचायतों के ईओ को भी कूड़ा जलाने की रोकथाम के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details