लखीमपुर खीरी:जिले में पिछले छह दिनों में कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला है. जांच के लिए लखनऊ लैब भेजे गई 13 नई सैंपल की रिपोर्ट मंगलवार सुबह जिला प्रशासन को मिल गई है. इनमें सभी रिपोर्ट्स निगेटिव हैं. डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने ईटीवी भारत को ये जानकारी फोन पर दी.
डीएम ने लोगों से अपील की है कि पीएम नरेंद्र मोदी के तीन मई तक बढ़ाए गए लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करें. कोरोना से हर व्यक्ति को खुद लड़ना है और हर देशवासी का यह कर्तव्य है कि वह लॉकडाउन का पालन कड़ाई से करें, जिससे जिला कोरोना मुक्त रहे.
लखीमपुर खीरी में 6 दिनों में नहीं मिला कोरोना का कोई नया केस
डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि 13 सैंपल की नई रिपोर्ट लखनऊ लैब से आ गई है. इनमें सभी नेगेटिव हैं, जो जिले के लिए एक अच्छी बात है. खीरी जिले में अभी तक तीन कोरोना पॉजिटिव ही मिले हैं, जो तबलीगी जमात दिल्ली से होकर खीरी आए थे. धौरहरा की मस्जिदों से प्रशासन ने इनको निकाल जांच कराई थी, तो तीनों पॉजिटिव निकले थे. धौरहरा की दो मस्जिदें और आसपास के इलाके को तभी से हॉटस्पॉट डिक्लेयर कर दिया गया था. इस पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.
डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने जिले के सभी लोगों से लॉकडाउन सफल बनाने की अपील की है. खासकर के व्यापारियों से उन्होंने अपील की है कि लॉकडाउन में दुकानें खोलने के नियत समय पर ही वो दुकानें खोलें. सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरीके से पालन करें और कराएं. लोग थोड़ी-थोड़ी देर पर साबुन से हाथ धोते रहें, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें और घर पर ही रहें.
ये भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी: लॉकडाउन में बन रही थी कच्ची शराब, अचानक लगी आग आधा दर्जन जले घर