लखीमपुर खीरी: जिले में पंचायत चुनावों में भाजपा के दिग्गजों को समाजवादी पार्टी के युवा चेहरों ने चुनावी दंगल में जमकर पटखनी दी है. भाजपा के दो पूर्व विधायक भारी मतों के अंतर से जिला पंचायत चुनाव हार गए. वहीं कई माननीय अपने इलाके में अपने प्रत्याशियों को जीत नहीं दिला पाए. भाजपा की पूर्व विधायक और महिला आयोग की सदस्य रहीं शशिबाला भारती भी हार गईं. वहीं पूर्व विधायक और वरिष्ठ भाजपाई मोतीलाल पैलवी की चुनावी नैया बीच मझधार में डूब गई. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व राज्यसभा सांसद जुगुल किशोर अपने इलाके में भाजपा के तीन सदस्यों को नहीं जिता पाए.
इन प्रत्याशियों ने हासिल की जीत
बेहजम चतुर्थ से भाजपा ने पूर्व विधायक शशिबाला भारती को चुनावी मैदान में उतारा था. शशिबाला महिला आयोग की सदस्य भी रह चुकी हैं पर इनको चुनावी दंगल में समाजवादी पार्टी के सक्रिय सदस्य अनिल राज की पत्नी सोनम राज ने धूल चटा दी. बताया जा रहा कि सोनम राज तीन हजार से ज्यादा वोटों से जीती हैं. इधर लखीमपुर प्रथम से बीजेपी समर्थित प्रत्याशी और पूर्व विधायक मोतीलाल पैलवी को समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रामसरन के बेटे कमलदीप सिंह ने 3000 से ज्यादा वोटों से पटखनी दी है. मोतीलाल पैलवी और शशिबाला भारती की हार वाली सीटों पर अभी प्रसाशन ने अंतिम निर्णय नहीं सुनाया है. जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामपाल यादव ने प्रसाशन पर सत्ता के दबाव में सपा के जीते प्रत्याशियों के चुनाव परिणाम सोमवार दोपहर तक न जारी करने और रोकने का आरोप लगाया है.
मितौली तृतीय से सपा समर्थित संदीप वर्मा ने जीत का दावा किया है. इस सीट पर जीत-हार को लेकर सियासी रस्साकसी चल रही है. इस दौरान भाजपा प्रदेश प्रवक्ता जुगुल किशोर खुद मतगणना स्थल के अंदर आ गए, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. सपा ने इसे लोकतंत्र की हत्या और सत्ता के दबाव में अफसरों पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. जानकारी के मुताबिक मितौली पंचम से सपा समर्थित अंजली राज विजयी हुई हैं. वहीं मितौली चतुर्थ से सपा की सुशीला राज जीती हैं. मितौली में दो मितौली प्रथम और द्वितीय से बीजेपी समर्थित सुरेश पुष्कर और ओमप्रकाश राज ने जीत हासिल की है. सपा नेता, भाजपा नेता और पूर्व सांसद जुगुल किशोर के मतगणना स्थल में घुसने पर आपत्ति कर रहे हैं. फूलबेहड़ ब्लॉक में बीएसपी समर्थित रविउल्ला जिलापंचायत सदस्य पद पर जीते हैं. इसके अलावा डॉक्टर तरन्नुम और सपा समर्थित आरपी चौधरी की जीत हुई है. लेकिन आरोप है कि प्रशासन ने परिणाम रोक रखा है. इधर पलिया ब्लॉक में समाजवादी समर्थित तरसेम सिंह ने पलिया तृतीय से जीत दर्ज की है. वहीं पलिया द्वितीय से सपा समर्थित लीलादेवी ने जीत दर्ज की है.
इधर सदर विधायक योगेश वर्मा के क्षेत्र में कांग्रेसियों ने सेंध लगा एक सीट पर कब्जा कर लिया है. जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस सूरज सिंह चौहान ने लखीमपुर चतुर्थ सीट पर भाजपा प्रत्याशी को ढाई हजार वोटों से हरा कर जीत दर्ज की है. भाजपा इस सीट पर चौथे स्थान पर रही. सूरज ने सपा समर्थित कौशल किशोर को हरा दिया है. उधर भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और धौरहरा की सांसद रेखा वर्मा के इलाके में भी भाजपा समर्थित प्रत्याशियों का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा. पसगवां पंचम से चौथी बार दिनेश कुमार गुप्ता ने जीत हासिल की. इनको भाजपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में पार्टी से निकाल दिया था. दिनेश गुप्ता ने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी विपिन गुप्ता को हरा दिया. पसगवां चतुर्थ से निर्दलीय प्रत्याशी गुरप्रीत कौर उर्फ रेखा रानी ने 18 हजार से ज्यादा वोट पाकर जीत दर्ज की है. भाजपा के खीरी सांसद अजय मिश्र के गृह क्षेत्र निघासन में भी भाजपा प्रत्याशी चुनावी वैतरणी पार लगाने के लिए छटपटाते दिखे.
इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनाव में दुल्हन ने मारी बाजी, जयमाला रस्म से पहले BDC का लिया सर्टिफिकेट