लखीमपुर खीरीः जिले में एक महिला की उसके ही भतीजों ने चिमटे से मार-मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि भतीजों और चाची ने मिलकर पहले रात में शराब पी फिर किसी बात पर झगड़ा हुआ. तैश में आए भतीजों ने चाची के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया और शव नाली में फेंक दिया. पुलिस ने घटनास्थल से चिमटा बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल आरोपी फरार चल रहे हैं.
लखीमपुर खीरीः भतीजों ने पहले चाची के साथ पी शराब, फिर उतारा मौत के घाट - उत्तर प्रदेश समाचार
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक महिला की उसके ही भतीजों ने हत्या कर दी. वारदात शहर के बीचों-बीच सदर कोतवाली के टैक्सी स्टैंड के पास की है.
![लखीमपुर खीरीः भतीजों ने पहले चाची के साथ पी शराब, फिर उतारा मौत के घाट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3857803-899-3857803-1563288882321.jpg)
भतीजों ने की चाची की हत्या.
भतीजों ने की चाची की हत्या.
महिला ने की थी दूसरी शादी-
- सुबह पुलिस को खबर मिली कि टैक्सी स्टैंड के पास नाले में एक महिला का शव पड़ा है.
- पुलिस ने पड़ताल की तो नाले के किनारे बनी झुग्गी में एक खून से सना चिमटा, एक लाठी और कुछ शराब की बोतलें मिली.
- आशंका है कि महिला ने पहले शराब पी होगी और कहासुनी होने पर महिला की हत्या कर दी गई.
- घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को नाले से निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बताया जाता है कि मृतका 20 साल पहले दूसरी शादी कर सीतापुर जिले के हरगांव में रहती थी. महिला के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. तीनों अभियुक्त रिश्ते में महिला के भतीजे लगते हैं.