उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: दो प्रत्याशियों को दिए एक ही चुनाव चिह्न - aro ramesh pal

लखीमपुर खीरी में पंचायत चुनाव के चिह्न आवंटन में लापरवाही का मामला सामने आया है. मितौली तहसील में दो प्रत्याशियों को एक ही चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया. शिकायत करने पर मामले को एआरओ ने अपनी गलती मानते हुए दोनों प्रत्याशियों को अलग-अलग चिह्न दिए.

आवंटित चुनाव चिह्न.
आवंटित चुनाव चिह्न.

By

Published : Apr 12, 2021, 7:04 PM IST

लखीमपुर खीरी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मितौली तहसील के न्याय पंचायत संडिलवा काउंटर पर दो प्रत्याशियों को एक ही चुनाव चिह्न देने की लापरवाही सामने आई है. एआरओ रमेश पाल ने संडिलवा ग्राम के दो प्रधान पद के प्रत्याशियों को एक ही चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया था. एक ही चुनाव चिह्न मिलने से दोनों प्रत्याशियों में असंमजस की स्थिति उत्पन्न हो गई.

प्रत्याशियों ने लगाया लापरवाही का आरोप

दोनों प्रत्याशियों ने जब लापरवाही का आरोप लगाकर इसकी शिकायत की तो मामले को सही पाया गया. बाद में एआरओ ने अपनी गलती सुधारते हुए दोनों को अलग-अलग चिह्न आवंटित कर दिए. ब्लॉक मितौली इलाके के गांव संडिलवा की रहने वाली मनोरमा और पूनम सिंह नाम की दो प्रधान पद की दावेदारों को एक ही चुनाव चिह्न किताब आवंटित कर दिया गया था. जब इस बात की जानकारी दोनों प्रत्याशियों को हुई तो दोनों अपने समर्थकों के साथ ब्लॉक पर पहुंचीं और इसकी शिकायत की.

पढ़ें:लखीमपुर खीरी में कोरोना से 2 की मौत, 33 नए मरीज मिले

एआरओ ने मानी अपनी गलती

एआरओ रमेश पाल ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है. उन्होंने कहा कि जल्दबाजी के कारण एक ही चुनाव चिह्न दो प्रत्याशियों को दे दिए गए थे. उनकी समस्या का समाधान कर दिया गया है. अब दिए गए चुनाव चिह्न में एक प्रत्याशी को किताब तो दूसरे को कार का निशान मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details