लखीमपुर खीरीः भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों से अपील की है. उन्होंने कहा बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर किसान आधे रेट पर अपनी फसलों को बेंचना चाहते हैं तो इनको जिता दें. उन्होंने कहा कि हमने 13 महीनों तक हर किसान को ट्रेनिंग दी हुई है. वो जानते हैं कि उन्हें क्या करना है. तिकुनिया हिंसा में मारे गए किसान परिवारों और जेल में बंद किसान परिवारों से मिलने राकेश टिकैत तीन दिवसीय दौरे पर खीरी आए हैं.
राकेश टिकैत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि भारत सरकार ने जो वादे किये थे अभी तक पूरा नहीं हुए. एमएसपी पर गारंटी कानून भी नहीं दिया और न ही आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज केस वापस लिये हैं. राकेश टिकैत ने कहा कि 31 जनवरी को संयुक्त किसान मोर्चा ने सरकार को याद दिलाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन की घोषणा की है.
यूपी चुनाव में राकेश टिकैत का रुख क्या होगा, इस सवाल पर टिकैत ने गोलमोल जवाब दिया. उन्होंने कहा कि खुल के कहने की कोई जरूरत नहीं, हमने 13 महीनों की किसानों को ट्रेनिंग दी हुई है. अगर फसल आधे रेट पर बेंचनी हो तो बीजेपी को जिता देना. इशारों-इशारों में राकेश टिकैत ने कहा कि सब किसानों को पता है क्या करना है और क्या नहीं करना है.