लखीमपुर खीरी:देश में अंग्रेजों के खिलाफ आजादी का बिगुल गांधीजी फूंक चुके थे, लेकिन अहिंसावादी तरीके से. उसी वक्त 1920 में खिलाफत मूवमेंट ने भी देश में जोर पकड़ लिया था. तुर्की के खलीफा की हत्या और प्रथम विश्व युद्ध की समाप्ति के बाद हर तरफ साम्राज्य को कब्जाने की होड़ लगी हुई थी. तुर्की के खलीफा का पद जाने से विश्व भर के मुसलमानों में काफी रोष था. हिंदुस्तान में भी अंग्रेजों के खिलाफ मुसलमानों में काफी गुस्सा था.
प्रदेश में खिलाफत आंदोलन की बागडोर लखनऊ के अली बंधुओं के हाथ में थी. उन्होंने मुसलमानों को अंग्रेजों के खिलाफ खड़े होने के लिए प्रेरित किया. देश में पहले से ही गांधीजी ने अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा बुलंद कर रखा था. जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे थे. अंग्रेजी वस्तुओं का बहिष्कार जारी था. इधर खिलाफत आंदोलन ने भी जोर पकड़ रखा था. गांधी कभी हिंसा की राजनीति नहीं करते थे पर उन्होंने भी अंग्रेजों के खिलाफ खिलाफत आंदोलन को मूक सहमति दे दी थी. खीरी में भी खिलाफत आंदोलन की आग दर्जी गीरी करने वाले नसीरुद्दीन, माशूक अली और बशीर के दिलों में धधक उठी. तीनों ने खीरी के अंग्रेज कलेक्टर को निशाना बनाया का फैसला लिया.
तलवार से हमला कर विलोबी को उतारा मौत के घाट-
26 अगस्त 1920 को बकरीद का दिन था. प्लान के तहत इस दिन नसीरुद्दीन, बशीर और माशूक अली गठरियों में तलवारे रखकर अंग्रेज कलेक्टर के बंगले पर पहुंचे. आर.डब्ल्यू.डी. विलोबी उस वक्त कमरे में कुछ लिखा पढ़ी कर रहे थे. नसीरुद्दीन ने देखा कि चपरासी कोने में बैठा था. दीवार फांद कर नसीरुद्दीन, बशीर और माशूक विलोबी के बंगले (जो आज शहपुरा कोठी है) में दाखिल हो गए.