उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: सभासद को जेल भेजने की मांग को लेकर पालिका कर्मियों की हड़ताल

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में सभासद और लिपिक के बीच हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है. इस घटना से नाराज पालिका कर्मचारियों ने शनिवार से हड़ताल शुरू कर दी है.

etv bharat
पालिका कर्मियों की हड़ताल

By

Published : Feb 23, 2020, 1:00 PM IST

लखीमपुर खीरी: जिले में अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के बैनर तले सफाई कर्मचारियों ने शनिवार को पालिका परिसर में धरना देना शुरू कर दिया. सभी लोग सभासद सौरभ सिंह को गिरफ्तार किए जाने की मांग करते दिखे.

पालिका कर्मियों की हड़ताल.

शुक्रवार को अवकाश और शनिवार को सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से नगर में गंदगी का अंबार लग गया. सड़कें पेड़ों की पत्तियों से पट गई और साथ ही नालियां भी गंदगी से चोंक हो गई. वहीं शहर के डलावघर भी कूड़े से पटे दिखाई दिए.

इसे भी पढ़ें -हरदोई: वेतन वृद्धि की मांग को लेकर बैंक कर्मियों ने किया प्रदर्शन

जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह वाल्मीकि ने बताया कि पालिकाध्यक्ष ने दो दिन में सदस्य पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं की. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक सभासद को जेल नहीं भेजा जाता तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा.

सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंदन लाल वाल्मीकि ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न हो, इसलिए सदस्य पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details