लखीमपुर खीरी: नगर पालिका के सभासदों ने बुधवार को एसडीएम को ज्ञापन देकर मांग की कि नगर पालिका शहर के जंगली नाथ मंदिर रोड पर अतिक्रमण करने जा रही है इसे तुरंत रुकवाया जाए. 6 से ज्यादा सभासदों ने एसडीएम सदर अरुण कुमार सिंह को ज्ञापन देकर कहा कि शहपुरा कोठी और पुराना एसपी बंगला के बीच सड़क पर नगर पालिका दुकानें बनवाने जा रही है. जिससे रोड संकरा हो जाएगा. इसे तुरंत रुकवाया जाए. ज्ञापन की कॉपी मुख्यमंत्री नगर विकास मंत्री और डीएम को भी भेजी गई है.
नगर पालिका के सभासदों ने एसडीएम सदर को दिया ज्ञापन - लखीमपुर खीरी खबर
लखीमपुर नगर पालिका के सभासदों ने बुधवार को एसडीएम सदर को एक ज्ञापन दिया. सभासदों ने मांग की कि नगर पालिका शहर के जंगली नाथ मंदिर रोड पर अतिक्रमण करने जा रही है इसे तुरंत रुकवाया जाए. सभासदों ने कहा कि यह जमीन सड़क का भाग है. जिस पर नियमानुसार किसी तरह का निर्माण या अवैध अतिक्रमण नहीं होना चाहिए.
![नगर पालिका के सभासदों ने एसडीएम सदर को दिया ज्ञापन नगर पालिका के सभासदों ने एसडीएम सदर को दिया ज्ञापन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10056498-604-10056498-1609314518932.jpg)
सभासदों ने एसडीएम सदर को दिया ज्ञापन
सभासद रविंद्र रावत के नेतृत्व में करीब 6 से ज्यादा नगर पालिका के सभासदों ने बुधवार को एसडीएम सदर को एक ज्ञापन दिया. ज्ञापन में कहा गया कि नगर पालिका लखीमपुर बाबा जंगली नाथ मंदिर के पौराणिक शिव मंदिर के बाहर सड़क पर अतिक्रमण कर चार दुकानें बनाने जा रही है. यह सड़क शाहपुरा कोठी से पुराना एसपी बंगला के बीच का सकरा मार्ग है, जिससे मंदिर और सड़क के बीच भाग पर अतिक्रमण पर पक्का निर्माण करा देने से आवागमन बाधित हो जाएगा और जाम की स्थिति होने लगेगी.
सभासद ने कहा कि यह जमीन सड़क का भाग है. जिस पर नियमानुसार किसी तरह का निर्माण या अवैध अतिक्रमण नहीं होना चाहिए. एसडीएम से सभासदों ने कहा कि इस जगह का विनियमित से नक्शा भी पास करना नियमानुसार गलत होगा. इसलिए यहां का नक्शा ना पास किया जाए सड़क सार्वजनिक संपत्ति है. जिसका सार्वजनिक उपयोग जन सामान्य के हित में किया जाए. वहीं एसडीएम अरुण कुमार सिंह ने सभासदों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है.