उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: BJP सांसद रेखा वर्मा ने कोर्ट में किया सरेंडर, फैसला सुरक्षित

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भाजपा सांसद रेखा वर्मा ने शनिवार को एडीजे कोर्ट नंबर तीन में सरेंडर किया. दरअसल धौरहरा से दोबारा सांसद बनीं रेखा वर्मा के खिलाफ 2014 लोकसभ चुनाव में बिना अनुमति दो जगह प्रचार करने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था.

रेखा वर्मा ने कोर्ट में किया सरेंडर.

By

Published : Oct 26, 2019, 11:32 PM IST

लखीमपुर खीरी:भाजपा सांसद रेखा वर्मा ने शनिवार को एडीजे कोर्ट नंबर तीन में सरेंडर किया. अदालत ने तीन दिन पहले ही सांसद रेखा वर्मा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था, लेकिन वह अदालत में उपस्थित नहीं हुईं थी. सांसद रेखा वर्मा के अदालत में सरेंडर करने के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित कर लिया है. अदालत ने पहले ही इस मामले में 2 नवंबर को सुनवाई की तारीख तय की थी.

सांसद रेखा वर्मा ने कोर्ट में किया सरेंडर.

धौरहरा से दोबारा सांसद बनीं रेखा वर्मा के खिलाफ 2014 में लोकसभा चुनाव में बिना अनुमति दो जगह प्रचार करने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था. इस मामले में तीन दिन पहले स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई थी, लेकिन रेखा वर्मा अदालत में हाजिर नहीं हुईं. कोर्ट ने गम्भीरता से लेते हुए इस मामले में सांसद रेखा वर्मा के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी कर एसपी को वारंट तामील करवाने के आदेश दिए थे.

ये भी पढ़ें-गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ अयोध्या का भव्य दीपोत्सव

शनिवार को अचानक सांसद रेखा वर्मा कोर्ट पहुंचकर सरेंडर किया. अदालती कार्यवाही के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित कर लिया है. इस मामले में अदालत ने 2 नवम्बर की तारीख पहले ही सुनवाई के लिए मुकर्रर कर रखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details