उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विधायक की गाड़ी ने दो भाइयों को रौंदा, मौके पर हुई मौत - विधायक की गाड़ी ने मौसेरे भाइयों को रौंदा

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में विधायक की गाड़ी ने दो मौसेरे भाइयों को रौंद दिया. दोनों ही भाई एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे.

etv bharat
बीजेपी विधायक योगेश वर्मा

By

Published : Apr 17, 2022, 10:59 PM IST

लखीमपुर खीरी:जिले में एक बार फिर एक माननीय की स्कॉर्पियो ने दो मौसेरे भाइयों को रौंद दिया. दोनों भाई रविवार को एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. यह हादसा सदर कोतवाली इलाके के रामापुर में हुआ. पुलिस ने विधायक की गाड़ी और ड्राइवर को कब्जे में ले लिया है. एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया की गाड़ी बीजेपी के सदर विधायक योगेश वर्मा की है.

सदर विधायक योगेश वर्मा की स्कॉर्पियो (यूपी-31 1001) की रामापुर में बाइक सवारों से टक्कर हो गई. इससे दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान रवि वर्मा और सुमित वर्मा के रूप में हुई है जो थाना खीरी के कीरतपुर गांव के रहने वाले हैं. यह दोनों आपस में मौसेरे भाई थे. शादी समारोह में शामिल होने महमदपुर जा रहे थे.

यह भी पढ़ें-कासगंज : पीएम मोदी से शिकायत करने के बाद भी पांच वर्षों से नहीं बनी क्रांतिकारी शहीद के गांव की जर्जर सड़क

वहीं, हादसे में विधायक की स्कॉर्पियो गाड़ी भी आगे से काफी डैमेज हो गई है. घटना के बाद खबर मृतकों के घर पहुंची तो वहां कोहराम मच गया. भारी तादाद में लोग रामापुर आ गए. वहीं, पुलिस ने स्कॉर्पियो को कब्जे में लेने के साथ ड्राइवर को भी हिरासत में ले लिया है. बताया जाता है कि घटना के वक्त विधायक योगेश वर्मा गाड़ी में नहीं थे. उनका चालक गाड़ी को लेकर जा रहा था, तभी हादसा हुआ है. एडिशनल एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया की गाड़ी और ड्राइवर कब्जे में है. परिजनों की तहरीर के बाद कार्रवाई होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details