लखीमपुर खीरी:जिले में एक बार फिर एक माननीय की स्कॉर्पियो ने दो मौसेरे भाइयों को रौंद दिया. दोनों भाई रविवार को एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. यह हादसा सदर कोतवाली इलाके के रामापुर में हुआ. पुलिस ने विधायक की गाड़ी और ड्राइवर को कब्जे में ले लिया है. एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया की गाड़ी बीजेपी के सदर विधायक योगेश वर्मा की है.
सदर विधायक योगेश वर्मा की स्कॉर्पियो (यूपी-31 1001) की रामापुर में बाइक सवारों से टक्कर हो गई. इससे दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान रवि वर्मा और सुमित वर्मा के रूप में हुई है जो थाना खीरी के कीरतपुर गांव के रहने वाले हैं. यह दोनों आपस में मौसेरे भाई थे. शादी समारोह में शामिल होने महमदपुर जा रहे थे.