उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी में पुलिस कांस्टेबल को बदमाशों ने मारी गोली, लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर

यूपी के लखीमपुर जिले में बदमाशों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गये. पुलिस के मुताबिक दो बदमाशों ने पुलिस कांस्टेबल को गोली मार दी. घायल सिपाही को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 25, 2023, 8:28 AM IST

Updated : Apr 25, 2023, 10:55 AM IST

देखें पूरी खबर

लखीमपुर :उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है, बावजूद इसके बदमाश घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में गश्त पर निकले पुलिस कांस्टेबल को बदमाशों ने गोली मार दी. घायल कांस्टेबल को गंभीर हालत में लखनऊ ट्राॅमा सेंटर रेफर किया गया है. वारदात सोमवार आधी रात के बाद की मैगलगंज कोतवाली इलाके में हुई. खीरी के एसपी गणेश प्रसाद साहा ने सुबह घटनास्थल का निरीक्षण किया है और बारीकी से पड़ताल की है. सिपाही की हालत अभी गंभीर है. गोली सीने में लगी है.

देखें पूरी खबर

मैगलगंज कोतवाली इलाके में तैनात सिपाही अनिल सिंह चौहान (45) अपने साथी सिपाही राहुल के साथ रात में गश्त पर निकले थे. लिधियाई मोड़ के पास बने एक मकान में कुछ संदिग्ध लोग मकान पर टीन पर चढ़ते दिखे. इस पर सिपाही राहुल ने अनिल सिंह चौहान को बताया कि कोई मकान पर चढ़ रहा है. दोनों सिपाहियों ने लौटकर बदमाशों को ललकारा और पकड़ लिया. अनिल सिंह ने एक को दबोच लिया, लेकिन तभी एक बदमाश ने अपने साथी को छुड़ाने के लिए फायर कर दिया. गोली सीधे सिपाही अनिल सिंह चौहान के सीने में लग गई. अनिल सिंह चौहान गिर पड़े. घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए. आनन फानन में सिपाही को गम्भीर हालत में लखनऊ रेफर कर दिया गया. जहां सिपाही अनिल सिंह का इलाज चल रहा है.

एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि 'पड़ताल की जा रही है. बदमाशों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी की जा रही है. सिपाही बख्शी तालाब लखनऊ का मूल निवासी बताया जा रहा है.'

यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने करवाई अतीक की हत्या, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष के इस बयान पर दर्ज हुई FIR

Last Updated : Apr 25, 2023, 10:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details