उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घर के बाहर खेल रहे बच्चे का बदमाशों ने काटा गुप्तांग - लखीमपुर खीरी समाचार

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में 8 साल के मासूम के साथ खौफनाक वारदात सामने आई है. घर के बाहर खेल रहे 8 साल के मासूम का बाइक सवार बदमाशों ने गुप्तांग काटा डाला. बच्चे की हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.

चाकू
चाकू

By

Published : Mar 5, 2021, 7:21 PM IST

लखीमपुर खीरीः जिले में 8 साल के मासूम के साथ खौफनाक वारदात सामने आई है. घर के बाहर खेल रहे मासूम का बाइक सवार बदमाशों ने गुप्तांग काट दिया. गंभीर हालत में मासूम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस खबर के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है.

ये है पूरा मामला
मामला जिले के मैलानी थाना क्षेत्र का है. यहां शुक्रवार को घर के बाहर एक 8 साल का मासूम खेल रहा था. इसी बीच बाइक सवार नकाबपोश आए और बच्चे पर चाकू से वार कर दिया. इसके बाद बच्चे का गुप्तांग काट डाला. घटना के बाद से बच्चा लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर पड़ा. बच्चे के जमीन पर गिरते ही बदमाश मौके से भाग निकले. बच्चे की हालत देखकर परिजन आनन-फानन में उसे लेकर नजदीकी अस्पताल गए, जहां से डॉक्टरों ने बच्चे को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

घटना की जानकारी जब पुलिस को लगी तो विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंः-देश में बिक रही दिल की नकली दवा, दिल्ली से लेकर यूपी तक अलर्ट

क्या कहती है पुलिस
एसपी विजय ढुल ने बताया कि अभी किसी भी तरह की कोई तहरीर नहीं मिली है. सीओ गोला और एसओ मैलानी को मौके पर मामले की जांच के लिए भेजा गया है. तहरीर मिलते ही सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details