उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

थापर वाटर पार्क में डूबने से नाबालिग की मौत - गोला गोकर्णनाथ के बड़ा चौराहा

लखीमपुर खीरी के थापर वाटर पार्क में गहरे पानी में डूबने से एक नाबालिग की मौत हो गई. अचानक हुई किशोर की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

etv bharat
थापर वाटर पार्क में डूबने से नाबालिग की मौत

By

Published : Jun 9, 2022, 4:40 PM IST

लखीमपुर खीरी:वाटर पार्क में मौज मस्ती करने गए एक नाबालिग की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. मामला संपूर्णानगर कोतवाली के थापर वाटर पार्क का है. नाबालिग गोला गोकर्णनाथ का निवासी बताया जा रहा.

संपूर्णानगर रोड पर स्थित एक फार्महाउस पर बनाए गए वाटर पार्क में गए एक नाबालिक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. अचानक हुई नाबालिग की मौत से परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है.

इसे भी पढ़े-गंगा में डूब कर दो दोस्तों की मौत से मचा कोहराम

दरअसल,गोला गोकर्णनाथ के बड़ा चौराहा निवासी का एक परिवार पलिया के संपूर्णानगर रोड स्थित फार्म हाउस पर बनाए गए वाटर पार्क में नहाने गया हुआ था. बताया जाता है कि नाबालिग नहाते समय गहरे पानी में चला गया. इसी दौरान वो पानी में डूब गया. नाबालिग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया में लाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्विमिंग पूल के गहरे पानी में डूबने से नाबालिग की मौत हो गई. किशोर की मौत से परिजनों में शोक की लहर है.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details