लखीमपुर:केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय यूपी में पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत करने जा रहा है. ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में केंद्रीय कैबिनेट मिनिस्टर महेंद्रनाथ पांडेय ने यह जानकारी दी. महेंद्रनाथ शुक्रवार को लखीमपुर खीरी जिले में वृहद रोजगार मेले में मुख्य अतिथि के रूप में आए थे.
ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा-
- हमारे मंत्रालय में 38 विभिन्न प्राइवेट इंडस्ट्री के लोग अलग-अलग ट्रेंडों में मिलकर बेरोजगारों और अनस्किल्ड को स्किल्ड करते हैं.
- इसमें रबर इंडस्ट्री चलाने वाले लोग भी पार्टिसिपेट करते हैं जो रबर का उत्पादन करते हैं और टायर ट्यूब बनाते हैं.
- उनके सहयोग से हम पंक्चर जोड़ने वालों को ट्रेनिंग दिला रहे हैं.
- हर कमिश्नरी में मोबाइल वैन के जरिए ये ट्रेनिंग दी जाएगी.
- इसके लिए मिनी ट्रकों पर मोबाइल वैन बनाई गई हैं, जो जिले में घूमकर पंक्चर जोड़ने वालों को वर्ल्ड क्लास ट्रेनिंग देगी. ये देखेगी कि वर्ल्ड में क्या रिक्वायरमेंट है.
- मॉडर्न ट्रेनिंग देकर सर्टिफिकेट भी सीखने वालों को मिलेंगे, जिससे पंक्चर वालों का स्तर बेहतर हो और उनकी क्वालिटी सुधरे.
- इससे रोजी रोजगार में पंक्चर वालों को बेहतर अवसर मिलेंगे.
- देश ही नहीं देश के बाहर भी उन्हें रोजगार मिल सकेगा.
- कल यानी शनिवार को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान से पंक्चर जोड़ने को सिखाने का ये पायलट प्रोजेक्ट यूपी में शुरू हो जाएगा.
- मोबाइल वैन जिले-जिले जाकर लोगों को ट्रेंड करेंगी.