लखीमपुर खीरी:एनएच-24 पर कम्बलों से भरे ट्रक में भीषण आग लग गई. आग लगने से लाखों के कम्बल जलकर खाक हो गए. हादसा जिले के मैगलगंज कोतवाली इलाके में नेशनल हाईवे पर रहजनिया गांव के पास हुआ है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.
लखीमपुर खीरी: ट्रक में लगी आग, लाखों के कंबल जलकर हुए खाक - ट्रक में लगी आग
यूपी के लखीमपुर खीरी में एनएच-24 पर कम्बलों से भरे ट्रक में भीषण आग लगने से लाखों के कम्बल जल गए. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया.
लाखों के कंबल हुए जलकर खाक
चालक पानीपत से चिल्ली घोड़ी पश्चिम बंगाल कंबल से भरा ट्रक लेकर जा रहा था. वहीं एनएच-24 के निकट रहजनिया में ट्रक डिवाइडर से टकरा गया. हालांकि ड्राइवर का कहना है कि चलती ट्रक में बैटरी से निकली चिंगारी ने केबिन को आग के घेरे में ले लिया. इसके बाद ड्राइवर और कंडक्टर ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई. इस पूरे मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया.
ये भी पढ़ें:CAA पर बीजेपी सांसद का तंज, 'सत्ता बिना जल से निकली मछली हो गए राहुल गांधी और अखिलेश'