लखीमपुर खीरी: विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में महिला निजता स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उत्तर प्रदेश बाल संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ. प्रीति वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को सैनेटरी हाइजीन किट वितरित किए गये. सामाजिक संस्था ‘सेव द चिल्ड्रेन’ के सहयोग से आजोजित इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया गया.
कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान आम जनमानस की आजीविका प्रभावित हुई है. उसके सामने पोषण के साथ-साथ महिलाओं की निजी स्वच्छता का भी संकट आन खड़ा हुआ है. महिलाएं किसी भी विषय मे अपने परिवार को प्राथमिकता देती है इसलिए एस आर्थिक तंगी के दौर में महिलाओं का स्वास्थ्य प्रभावित न हो इस पर कार्यक्रम के दौरान चर्चा की गई. इस कार्यक्रम के दौरान सेव द चिल्ड्रन संस्था ने 2000 साबुन और सैनिटरी नैपकिन्स की व्यवस्था की.
महिलाओं को जागरूक करने के लिए पुरुष भी आएं आगे
बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ. प्रीति वर्मा ने बताया कि इस विषय को गोपनीय रखने के कारण इससे अनेकों भ्रांतियां जुड़ गई हैं, जिसका दुष्परिणाम भी महिलाओं और बालिकाओं को भुगतना पड़ता है. माहवारी के दौरान उचित देखभाल सफाई और सही प्रबंधन न होने के कारण तथा सामाजिक रूढ़ियों की वजह से यौन संक्रमण, रक्ताल्पता और अनेकों रोग झेलते हुए महिलाओं को इस अज्ञानता की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ती है. सुखमय गृहस्थी का आधार और पुरुषों से काफी अधिक जीवन संघर्ष की क्षमता रखने वाली नारी से जुड़े संवेदनशील मुद्दे पर जागरूकता लाने के लिए पुरुषों को भी आगे आना चाहिए.