लखीमपुर खीरी: कोविड-19 से निपटने को लखीमपुर खीरी जिले में मेहता मिलेनियम हॉस्पिटल को डेडिकेटेड कोविड-19 एल-2 हॉस्पिटल श्रेणी में सरकार ने अधिकृत किया है. डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मेहता मिलेनियम हॉस्पिटल को कोविड-19 एल-2 श्रेणी का बनाया गया है. मेहता मिलेनियम 100 बेड का वेंटिलेटर युक्त जिले का निजी अस्पताल है.
लखीमपुर खीरी: मेहता मिलेनियम अस्पताल बना कोविड एल-2 हॉस्पिटल - up news
कोरोना से निपटने के लिए लखीमपुर खीरी में मेहता मिलेनियम हॉस्पिटल को डेडिकेटेड कोविड-19 एल-2 हॉस्पिटल श्रेणी में सरकार ने अधिकृत किया है. मेहता हॉस्पिटल 100 बेड का वेंटिलेटर युक्त जिले का निजी अस्पताल है.
अस्पताल में होगी कोरोना मरीजों की भर्ती
डीएम ने बताया कि मेहता मिलेनियम अस्पताल को कोविड डेडिकेटेड एल-2 श्रेणी के अस्पताल को राज्यपाल की अनुमति के बाद एपेडेमिक एक्ट- 1897 के तहत अधिग्रहीत किया गया है. मेहता अस्पताल को कोरोना मरीजों की भर्ती, डिस्चार्ज, दूसरे अस्पतालों में ट्रांसफर करने की पावर होगी. उन्होंने बताया कि अस्पताल को सैनिटाइज कराकर अगले पांच दिनों में कोविड अस्पताल की अर्हता के सभी मानदंड पूरे कर लिए जाएंगे, जिससे आने वाले दिनों में कोरोना वायरस के मरीजों का उपचार मेहता अस्पताल में हो सके.