लखीमपुर खीरी: यूपी सरकार के नकल विहीन परीक्षा के दावों को लखीमपुर खीरी जिले के एक डिग्री कालेज में तार- तार करने का मामला सामने आया है. कानपुर यूनिवर्सिटी से जुड़े इस डिग्री कॉलेज में सामूहिक नकल बोलबोलकर कराए जाने का वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में परीक्षक ही बोल बोलकर छात्र छात्राओं को उत्तर लिखवाता दिख रहा है. वीडियो सुखबसा गांव के भज्जालाल डिग्री कॉलेज का बताया जा रहा है डीएम ने एसडीएम से जांच करा इसे सामूहिक नकल मानते हुए कानपुर विश्विद्यालय के रजिस्ट्रार और परीक्षा नियंत्रक से सेंटर निरस्त करने के लिए लिखा है.
लखीमपुर खीरी: डिग्री कॉलेज में सामूहिक नकल की वीडियो वायरल, डीएम ने की कार्रवाई - सुखबसा गांव
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी स्थित भज्जा लाल डिग्री कॉलेज में सामूहिक नकल कराने का मामला सामने आया है. नकल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह कॉलेज कानपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:तूफान और ओलावृष्टि ने मचाई भारी तबाही, 6 लोगों की मौत
डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने कानपुर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार और परीक्षा नियंत्रक को पूरे मामले की वीडियो भी भेजी है. साथ ही आधिकारिक रूप से उनको उनसे यह भी कहा है कि गंभीर मसला है. डीएम ने कॉलेज प्रशासन पर कार्यवाई और सेंटर निरस्त करने की अनुशंसा भी की. इसपर परीक्षा नियंत्रक ने भज्जालाल कॉलेज का सेंटर निरस्त करने की कार्यवाई के आदेश निर्गत करने का आश्वासन डीएम को दिया है. अब माना जा रहा है कि कॉलेज पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है और कॉलेज का सेंटर दूसरे कॉलेज में जल्दी स्थानांतरित हो सकता है.