लखीमपुर खीरी: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन के बाद लोग उनको अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि दे रहे हैं. ऐसी ही एक अनोखी श्रद्धांजलि जिला निवासी अमन गुलाटी ने दी. अमन गुलाटी ने 1 इंच के बादाम पर सुषमा स्वराज का चित्र उकेरकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. अमन का कहना है कि सुषमा जी का व्यक्तित्व अलग ही था. सुषमा जी न केवल नारी स्वावलंबन की प्रतीक थीं बल्कि उन्होंने विदेश मंत्री के रूप में विश्व भर में भारत का नाम रोशन किया था.
युवक ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को दी श्रद्धांजलि. जानिए अमन गुलाटी ने क्या कहा-
यूनिक बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुके और कई देशों में सम्मानित हो चुके आर्टिस्ट अमन गुलाटी का कहना है कि सुषमा जी का स्थान कोई नेता नहीं ले सकता. उनकी प्रतिभा अद्भुत थी.
अमन एक वाकया भी बताते हैं. वह कहते हैं कि उनको विदेश जाना था और पासपोर्ट बनाने में दिक्कतें हो रही थी. लखनऊ पासपोर्ट ऑफिस में जब उन्होंने अफसरों से मिलने की कोशिश की तो उन्हें रोक दिया गया, लेकिन उन्होंने कहा कि मुझे अर्जेंट जाना है. केन्या में मेरा सम्मान होना है. ऐसे में पासपोर्ट की अर्जेंट आवश्यकता है. अमन बताते हैं कि उन्होंने सिर्फ नीचे के अधिकारियों से यह कहा कि मैं विदेश मंत्री को ट्वीट करुंगा. बस इतना कह कहना भर था कि पासपोर्ट के अफसरों ने उनको बड़े अफसर से मिलवाया और उनका पासपोर्ट भी जल्द बन गया और वह केन्या में सम्मानित हुए.