लखीमपुर खीरी:जिले के बहादुर नगर मोहल्ले में रहने वाले 24 साल के रोहित को कृष्ण की भक्ति ऐसी लगी कि उन्होंने भगवान कृष्ण से ब्याह रचा लिया. दिन-रात कृष्ण की भक्ति में लीन रहने वाले रोहित भगवान कृष्ण को पहले ही अपना पति मान चुके थे. वहीं अक्षय तृतीया के दिन रोहित ने बाकायदा भगवान कृष्ण से शादी रचा ली. वहीं शादी के बाद रोहित ने अपना नाम बदल कर रोहिणी कर लिया है.
कौन है रोहित
⦁ बहादुर नगर मोहल्ले में रहने वाले रोहित भगवान कृष्ण के भक्त हैं.
⦁ दिन-रात भक्ति में लीन रहने वाले रोहित भगवान कृष्ण को पहले ही अपना पति मान चुके थे.
⦁ अक्षय तृतीया के दिन रोहित ने भगवान कृष्ण से शादी रचा ली.
⦁ इस दिन रोहित ने पूरी तरह से गहनों से सज कर भगवान कृष्ण से शादी रचाई.
⦁ इसके साथ ही रोहित ने अपना नाम बदलकर रोहिणी कर लिया.