उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कान्हा तेरी कैसी माया, एक राधा तेरी दीवानी थी, एक रोहित तेरा दीवाना है! - lakhimpur news

लखीमपुर खीरी जिले में रोहित नाम के एक युवक ने भगवान कृष्ण से शादी की है. दरअसल रोहित बचपन से ही भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में लीन रहा करते थे और श्री कृष्ण को ही अपना पति भी मान चुके थे. वहीं इस साल अक्षय तृतीया के दिन रोहित ने भगवान कृष्ण से ब्याह रचा लिया.

भगवान श्री कृष्ण से ब्याह रचा रोहिणी बने रोहित.

By

Published : May 9, 2019, 3:34 PM IST

लखीमपुर खीरी:जिले के बहादुर नगर मोहल्ले में रहने वाले 24 साल के रोहित को कृष्ण की भक्ति ऐसी लगी कि उन्होंने भगवान कृष्ण से ब्याह रचा लिया. दिन-रात कृष्ण की भक्ति में लीन रहने वाले रोहित भगवान कृष्ण को पहले ही अपना पति मान चुके थे. वहीं अक्षय तृतीया के दिन रोहित ने बाकायदा भगवान कृष्ण से शादी रचा ली. वहीं शादी के बाद रोहित ने अपना नाम बदल कर रोहिणी कर लिया है.

कौन है रोहित
⦁ बहादुर नगर मोहल्ले में रहने वाले रोहित भगवान कृष्ण के भक्त हैं.
⦁ दिन-रात भक्ति में लीन रहने वाले रोहित भगवान कृष्ण को पहले ही अपना पति मान चुके थे.
⦁ अक्षय तृतीया के दिन रोहित ने भगवान कृष्ण से शादी रचा ली.
⦁ इस दिन रोहित ने पूरी तरह से गहनों से सज कर भगवान कृष्ण से शादी रचाई.
⦁ इसके साथ ही रोहित ने अपना नाम बदलकर रोहिणी कर लिया.

भगवान श्री कृष्ण से ब्याह रचा रोहिणी बने रोहित.


रोहित की शादी में शामिल हुआ पूरा परिवार
⦁ रोहित की शादी में उनके घर वाले भी शामिल हुए.
⦁ इस दौरान रोहित के ताऊ ने कन्यादान किया. रोहित की भाभी ने सुहाग भरा.
⦁ रोहित के पिता राम पाल कश्यप बिजली विभाग में थे, जबकि माता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं.

रोहित का कृष्ण से बचपन में ही दिल लग गया था. वह शुरू से ही भगवान कृष्ण को बहुत मानता था. पूजा-पाठ करते करते वह भगवान कृष्ण का ही हो कर रह गया.
-रोहित की मां

ABOUT THE AUTHOR

...view details