लखीमपुर खीरी:जनपद में एक तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग की गई. जिसमें गोली लगने से युवक की मौत हो गई. दरअसल, 21 अप्रैल की रात सदर कोतवाली क्षेत्र के नौरंगाबाद स्थित चंदेल गार्डन में दिलीप तिवारी नाम के युवक का तिलक समारोह चल रहा था. इस दौरान दिलीप के दोस्त डीजे पर डांस कर रहे थे. जहां नशे में धूत दोस्तों ने हर्ष फायरिंग की. इस दौरान फायरिंग में गोली एक दोस्त के पेट में जा लगी. घायल युवक को आनन-फानन में लखनऊ रेफर किया गया. जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई.
लखीमपुर खीरी: तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग, गोली लगने से युवक की मौत - man dies in Harsh firing
07:34 April 22
लखीमपुर खीरी: तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग, गोली लगने से युवक की मौत
हर्ष फायरिंग में चली गोली लालपुर निवासी 30 वर्षीय सनी रस्तोगी नाम के युवक के पेट में जा लगी. घायल अवस्था में सनी रस्तोगी को जिला अस्पताल भेजा गया. जहां हालत गंभीर होने पर सनी को डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही सनी की मौत हो गई. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही जिससे हर्ष फायरिंग करने वाले आरोपी को पकड़ा जा सके.
सीओ सिटी संदीप सिंह ने बताया कि किसी युवक के तमंचा लोड करते समय फायर हुआ है. फिलहाल मामले में सीसीटीवी की पड़ताल और लोगों से पूछताछ चल रही है और आरोपी जल्दी ही पकड़ा जाएगा.
इसे भी पढे़ं-फर्रुखाबाद: तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग, गोली लगने से बच्चे की मौत