लखीमपुर खीरी: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को लखनऊ के गोमती नगर से दुधवा टाइगर रिजर्व के लिए विस्टाडोम कोच की तरह बने विशेष कोच और पैसेंजर ट्रेन का उद्घाटन किया.
लखीमपुर खीरी में मैलानी बिछिया पैसेंजर मैलानी स्टेशन पर एडीआरएम राघवेंद्र सिंह, मंडल वाणिज्य निरीक्षक गोंडा अमित मोहन चतुर्वेदी, मंडल निरीक्षक मैलानी जंक्शन सुनील मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. विस्टाडोम के दो कोच मैलानी बिछिया तक जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में जुड़ कर चलेंगे. इन विस्टाडोम कोच में सैलानी बैठकर दुधवा टाइगर रिजर्व का लुत्फ ले सकेंगे.
लखीमपुर खीरी में मैलानी बिछिया पैसेंजर शीशे की बड़ी-बड़ी खिडकियों और ग्लास रूफ से सुसज्जित विस्टाडोम कोच में रिवाल्विंग चेयर और आरामदायक सीटों को विशेष तौर पर पर्यटन के लिए बनाया गया है. उम्मीद है कि इन कोच में सैलानी दुधवा के जंगलों में बाघों और वन्यजीवों का दीदार और रोमांचक ढंग से कर सकेंगे.
लखीमपुर खीरी में मैलानी बिछिया पैसेंजर मैलानी जंक्शन से दुधवा होते हुए बिछिया तक जाने वाली स्पेशल पर्यटन ट्रेन का किराया 265 रुपए है. चाहे आप भीरा तक जाइए, चाहे पलिया या दुधवा या फिर बिछिया तक. आपको किराया 265 रुपए ही देना पड़ेगा. अगर आपको वापस आना है, तो दोगुना किराया देना होगा. इस स्पेशल पर्यटन ट्रेन के चलने से दुधवा के सैलानियों को एक अलग अंदाज में पर्यटन का मजा मिलेगा.
दुधवा टाइगर रिजर्व में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गयी मैलानी-बिछिया पैसेंजर सप्ताह में सिर्फ तीन दिन ही चलेगी. शनिवार को मैलानी स्टेशन से सुबह सात बजे चलकर ये स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन मीटर गेज पर बिछिया स्टेशन पर 11.30 बजे पहुंचेगी. फिर एक बजकर 45 मिनट पर बिछिया से चलकर वापस मैलानी स्टेशन आएगी. शनिवार, रविवार और सोमवार को ये क्रम जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें- योगी कैबिनेट ने कई प्रस्तावों पर लगाई मुहर, जानिए क्या हुए फैसले
गुरुवार को रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने लखनऊ के गोमती नगर स्टेशन से वर्चुअल तरीके से रेल और विस्टाडोम कोच की शुरुआत की थी. मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा था कि यूपी में इस ट्रेन से पर्यटन को बढावा मिलेगा, खासकर वाइल्डलाइफ सफारी का मजा विस्टाडोम कोच से दोगुना हो जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप