लखीमपुर खीरीः औरंगाबाद-मैगलगंज हाईवे पर सोमवार की सुबह एलपीजी गैस से भरा टैंकर पलट गया. इसकी जानकारी होते हुए इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत ही रोड पर आवागमन को रोक दिया. गनीमत ये रही कि टैंकर पलटने के बाद भी गैस का रिसाव नहीं हुआ.
लखीमपुर खीरीः एलपीजी गैस से भरा टैंकर पलटा, घंटों रुकी रही लोगों की सांसें
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एलपीजी टैंकर पलट गया जिससे आस-पास के गांवों में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत हाइवे पर आवागमन रोक कई जिले की फायर ब्रिगेड को बुला लिया.
सोमवार की सुबह गुजरात से एलपीजी से भरा जिले में एक टैंकर (कैप्सूल) गुरुनानकदेव डिग्री कॉलेज के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. अनहोनी की आशंका को देखते हुए पुलिस ने तुरंत ही लखीमपुर, सीतापुर और शाहजहांपुर की फायरब्रिगेड टीम बुला मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया. जहां पर यह टैंकर पलटा वहां आसपास के गांवों के लोग भी सकते में आ गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने इधर से निकलने वाले वाहनों का रूट बदल दिया. सीतापुर, शाहजहांपुर और खीरी जिला मुख्यालय से फायरब्रिगेड की पहुची टीम ने तुरंत मोर्चा संभाल लिय.
आनन-फानन में तीन बड़ी क्रेन मंगवाई गईं इनकी मदद से टैंकर को सीधा करने की कवायद शुरू हुई. कड़ी मशक्कत के बाद इसको सीधा किया गया. टैंतक सीधा होने तक पानी की बौछार की जाती रही. टैंकर सीधा होने के बाद जब पता चला कि गैस का रिसाव नहीं हो रहा है तो पुलिस, अधिकारियों व लोगों ने राहत की सांस ली. फायर बिग्रेड स्टेशन गोला के सुरक्षा स्टेशन इंचार्ज सुरेंद्र सिंह शिंदे और इंडेन गैस एजेंसी के सुरक्षा अधिकारी भी पहुंच गए और जब तक टैंकर सीधा नहीं हुआ तब तक डटे रहे.