लखीमपुर खीरी:जिले में कथित प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका की अश्लील फोटो फेसबुक पर अपलोड (lover made girlfriend obscene photo viral) कर दी. इसके बाद प्रेमिका ने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने पड़ोस के युवक पर अश्लील फोटो वायरल करने का आरोप (Youth accused of making obscene photos viral) लगाया है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
खीरी थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली एक 20 वर्षीय युवती की शादी नीमगांव थाना क्षेत्र के गांव से तय हुई थी. मृतका के भाई का आरोप है कि पड़ोस के रहने वाले एक युवक ने उसकी बहन की अश्लील फोटो फेसबुक पर अपलोड कर दी. आरोपी ने युवती के अश्लील फोटो उसी के भाई के फेसबुक एकाउंट से अपलोड की थी. इसी के साथ पोस्ट पर लड़की के भाई का मोबाइल नंबर भी डाला दिया था. इसकी जानकारी जब घरवालों को हुई तो उन्होंने फोटो डिलीट कर दिए. लेकिन तब तक फोटो वायरल हो चुके थे. आरोप है कि कथित प्रेमी ने युवती के होने वाले पति से भी संपर्क किया और अश्लील फोटो दिखाए. इससे लड़की की शादी टूट गई. इस सब से आहत होकर युवती ने बुधवार की रात अपने कमरे में अपने ही दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आरोपी ने लड़की के भाई से दोस्ती से कर ली थी.