उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रांसफर के नाम पर एक रात के लिए पत्नी मांगने के मामले में जेई सस्पेंड, लाइनमैन पर भी कार्रवाई - लखीमपुर लेटेस्ट न्यूज

लखीमपुर खीरी जिले में एक लाइमैन ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली. आरोप है कि जेई ने ट्रांसफर के लिए लाइनमैंन से एक रात के लिए उसकी पत्नी मांगी थी.

etv bharat
जेई ने ट्रांसफर के लिए मांगी पत्नी, आहत लाइनमैन ने खुद को आग लगाकर दी जान

By

Published : Apr 10, 2022, 10:57 PM IST

Updated : Apr 11, 2022, 10:25 AM IST

लखीमपुर खीरी: जिले में पलिया में तैनात एक लाइनमैन ने खुद को आग लगा आत्मदाह कर लिया. लाइनमैन ने मरने से पहले जेई पर ट्रांसफर के लिए एक लाख घूस और रात भर के लिए अपनी पत्नी को देने का आरोप लगाया है. लाइनमैन की मौत होने के बाद अब हंगामा मचा है. लाइनमैन की पत्नी ने भी जेई पर पति को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है. साथ ही पलिया थाने में तहरीर भी दी है. वहीं, इस मामले में डीएम के निर्देश पर अधीक्षण अभियंता राम शब्द ने जेई नागेंद्र शर्मा को सस्पेंड कर दिया है. इसके अलावा एक लाइनमैन पर भी कार्रवाई हुई है. वहीं, घटना को लेकर पावर कारपोरेशन के लाइनमैन यूनियन में गुस्सा है.

खीरी जिले के इंडो नेपाल बॉर्डर के महंगापुर में पहले तैनात रहे लाइनमैन गोकुल यादव का ट्रांसफर अलीगंज कर दिया गया था. गोकुल के चार बच्चे और पत्नी पलिया में रहती थी. गोकुल बहुत दिनों से पलिया ट्रांसफर कराने के लिए परेशान था. लेकिन जेई नागेंद्र शर्मा उसकी बात नहीं सुन रहे थे. इसी बीच शनिवार को लाइनमैन गोकुल ने खुद को पेट्रोल डालकर आग लगा ली. गंभीर हालत में गोकुल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रविवार को उसकी की मौत हो गई.

मरने से पहले लाइन मैन गोकुल ने बयान दिया है कि जेई नागेंद्र शर्मा ट्रांसफर के लिए एक लाख रुपये और एक रात के लिए उसकी पत्नी मांग रहे थे. जिसकी वजह से उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया.

लाइन मैन की पत्नी ने रविवार को पलिया पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि जेई नागेंद्र शर्मा ट्रांसफर के एवज एक लाख रुपये और एक रात के लिए उसकी मांग कर रहे थे. वहीं, सीओ संजय नाथ तिवारी का कहना है कि तहरीर मिल गई है, कार्रवाई की जा रही है.

वहीं, लाइनमैन गोकुल की मौत के बाद डीएम ने डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के निर्देश पर अधीक्षण अभियंता राम शब्द ने जेई नागेंद्र शर्मा को सस्पेंड कर दिया है. इसके अलावा एक लाइनमैन पर भी कार्रवाई हुई है. इधर, घटना को लेकर पावर कारपोरेशन के लाइनमैन यूनियन में गुस्सा है.

BrahMos accidental firing : एक से अधिक अधिकारी पाए गए दोषी, मिलेगी सख्त सजा

Last Updated : Apr 11, 2022, 10:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details