उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी में खेत की रखवाली करने गए किसान को तेंदुए ने बनाया निवाला - लखीमपुर में तेंदुए के हमले में किसान की मौत

लखीमपुर खीरी में तेंदुए ने एक युवा किसान को अपना निवाला बना लिया. गन्ने के खेत में किसान का शव मिला है. बताया जा रहा है किसान खेत की रखवाली के लिए खेत में बनी झोपड़ी में सो रहा था. तभी तेंदुए ने हमला कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 18, 2022, 5:34 PM IST

लखीमपुर खीरी: जिले में बाघ और तेंदुए के हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. गोला कोतवाली इलाके में मंगलवार को फिर तेंदुए ने एक युवा किसान को अपना निवाला बना लिया. आवारा जानवरों से खेत की रखवाली के लिए किसान झोपड़ी में सोया हुआ था. रात में तेंदुए ने हमला कर किसान को मौत के घाट उतार दिया. गन्ने के खेत में उसका शव मिला है. फिलहाल पुलिस और वन अधिकारी मामले की जांच-पड़ताल कर रहे हैं.

बता दें कि मामला गोला कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गांव का है. यहां के निवासी 25 वर्षीय युवा किसान रमाकांत गांव के ही बाहर अपने खेत की रखवाली करने गया था और रात में वहां बनी झोपड़ी में सो गया. इसी दौरान वहां आए तेंदुए ने रमाकांत को दबोच लिया और उसे खींचकर पास के गन्ने के खेत में ले गया. सुबह जब रमाकांत घर नहीं पहुंचा तो परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की. परिजन खेत पहुंचे तो रमाकांत झोपड़ी में नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने आसपास के इलाके में उसकी तलाश की तो मौके पर किसी जानवर के पंजे के निशान मिले. लोगों को समझते देर नहीं लगी कि किसी बाघ या तेंदुए ने रमाकांत को अपना निवाला बनाया है.

मामले की खबर ग्रामीणों ने वन विभाग और पुलिस को दी. इधर खोजबीन जारी रही और गन्ने के खेत में उसका क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे गोला रेंजर संजीव तिवारी ने बताया कि तेंदुए के हमले से रमाकांत की मौत हो गई है. आसपास के इलाके में तेंदुए का मूमेंट काफी दिनों से देखा जा रहा था. यहां से राजनगर का जंगल एक किलोमीटर की दूरी पर है. गन्ने के खेत में तेंदुए अक्सर आ जाते हैं. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने की बात कही है.

यह भी पढ़ें-अमरोहा में किसान पर तेंदुए का हमला, ग्रामीणों में दहशत

ABOUT THE AUTHOR

...view details