लखीमपुर खीरी: जिले में बाघ और तेंदुए के हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. गोला कोतवाली इलाके में मंगलवार को फिर तेंदुए ने एक युवा किसान को अपना निवाला बना लिया. आवारा जानवरों से खेत की रखवाली के लिए किसान झोपड़ी में सोया हुआ था. रात में तेंदुए ने हमला कर किसान को मौत के घाट उतार दिया. गन्ने के खेत में उसका शव मिला है. फिलहाल पुलिस और वन अधिकारी मामले की जांच-पड़ताल कर रहे हैं.
बता दें कि मामला गोला कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गांव का है. यहां के निवासी 25 वर्षीय युवा किसान रमाकांत गांव के ही बाहर अपने खेत की रखवाली करने गया था और रात में वहां बनी झोपड़ी में सो गया. इसी दौरान वहां आए तेंदुए ने रमाकांत को दबोच लिया और उसे खींचकर पास के गन्ने के खेत में ले गया. सुबह जब रमाकांत घर नहीं पहुंचा तो परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की. परिजन खेत पहुंचे तो रमाकांत झोपड़ी में नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने आसपास के इलाके में उसकी तलाश की तो मौके पर किसी जानवर के पंजे के निशान मिले. लोगों को समझते देर नहीं लगी कि किसी बाघ या तेंदुए ने रमाकांत को अपना निवाला बनाया है.