लखीमपुर खीरी: जिले में दुधवा टाइगर रिजर्व बफर जोन के अदलाबाद गांव में 15 साल के एक लड़के पर एक तेंदुए हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. बालक की मौत के बाद से गांव में वन विभाग के खिलाफ गुस्सा है. वन विभाग घटना के बाद से इलाके पर नजर बनाए हुए है. डीएफओ डॉक्टर अनिल कुमार पटेल के बताया कि तेंदुए के हमले की पुष्टि हुई है. ये इलाका जंगल से सटा हुआ है. परिवारीजनों को मुआवजा दिलवाया जाएगा.
दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जोन में निघासन तहसील के अदलाबाद गांव के जंगल के किनारे जमील का खेत है. खेत में जमील ने सब्जी और गन्ना लगा रखी थी. जमील ने जंगली जानवरों से खेत की रखवाली को लेकर एक मचान भी बना रखा था. जमील का 15 साल का बेटा मचान पर था. जमील का बेटा मचान से उतरकर जैसे ही खेत में गया. खेत में ही छिपे तेंदुए ने जमील के बेटे पर हमला कर दिया. तेंदुए ने एक ही झपट्टे में जमील के बेटे की गर्दन पर वार किया और उसे पकड़कर घसीटने लगा. पर उसकी आवाज सुन पास के खेत में काम कर रहे गांव वाले उधर दौड़े. तेंदुए को देख ग्रामीणों ने शोर मचाया. तेंदुआ शोर सुनकर भाग गया. जमील के बेटे को सीएचसी निघासन ले जाया गया. फिर जिला अस्पताल रेफर किया गया पर उसकी मौत हो गई.