उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरीः परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन - आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव रखकर किया प्रदर्शन

यूपी के लखीमपुर खीरी में मोहम्मदी चौराहे पर मृतक के परिजनों ने शव रखकर जाम लगा दिया. जाम खुलवाने पहुंची पुलिस ने काफी देर तक प्रदर्शनकारियों को समझाया जिसके बाद भीड़ को हटाया.

गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव रखकर किया प्रदर्शन

By

Published : Jul 27, 2019, 3:58 PM IST

लखीमपुर खीरीः घटना मोहम्मदी चौराहे की है जहां मृतक के परिजनों ने शव रखकर जाम लगा दिया. परिजन मांग कर रहे थे कि आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए. वहीं पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की बात कर कर रही थी. इसी बात से आक्रोशित होकर परिजनों ने शव रखकर जाम लगा दिया.

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव रखकर किया प्रदर्शन.
क्या है पूरा मामला-
  • शाहजहांपुर निवासी कमलेश एक माह पहले अपने बेटे के ससुराल मोहम्मदी आया था.
  • इस दौरान किसी बात को लेकर लड़की के पिता ने कमलेश की जमकर पिटाई कर दी.
  • एक माह इलाज चलने के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई.
  • पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया.

बिना पुलिस को संज्ञान में लिए मृतक के परिजनों ने मोहम्मदी चौराहे पर जाम लगा दिया. जाम खुलवाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.
- श्रेष्ठा ठाकुर, सीओ मोहम्मदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details