लखीमपुर खीरीः घटना मोहम्मदी चौराहे की है जहां मृतक के परिजनों ने शव रखकर जाम लगा दिया. परिजन मांग कर रहे थे कि आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए. वहीं पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की बात कर कर रही थी. इसी बात से आक्रोशित होकर परिजनों ने शव रखकर जाम लगा दिया.
- शाहजहांपुर निवासी कमलेश एक माह पहले अपने बेटे के ससुराल मोहम्मदी आया था.
- इस दौरान किसी बात को लेकर लड़की के पिता ने कमलेश की जमकर पिटाई कर दी.
- एक माह इलाज चलने के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई.
- पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया.