लखीमपुर खीरी:इस बार लोकसभा चुनाव परिणाम जानने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा. इलेक्शन कमीशन की व्यवस्था के चलते रिजल्ट थोड़ा देर से ही डिक्लेयर होंगे. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए खीरी के कलेक्टर ने रिजल्ट के डिक्लेयर होने में देरी की वजहों के बारे में बात की. दरसल वीवीपैट पर्ची मिलान के चलते रिजल्ट देर से डिक्लेयर होने की उम्मीद है.
मतगणना की तैयारियां और सुरक्षा व्यवस्था
- काउंटिंग टेबल नम्बर वन इस बार खास होगी.
- इस बार मतगणना में वीवीपैट पर्ची के लिए खास इंतजाम किए गए हैं.
- मच्छर वाली जाली से पूरी तरह से ढककर इस टेबल को बनाया गया है.
- टेबल नम्बर वन को बिल्कुल बैंक कैशियर के केबिन सरीखा पुख्ता सुरक्षित बनाया गया है.
- इसमें वीवीपैट पर्चियों के मिलान की जरूरत हुई तो की जाएगी.
मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अलग-अलग विधानसभाओं की अलग-अलग व्यवस्था की गई है. मतगणना करने वाले कर्मचारियों की ट्रेनिंग पहले ही करा ली गई है. हर टेबल पर एक पार्टी का एजेंट रह सकेगा. किसी को भी मोबाइल मतगणना परिसर के अन्दर लाने की अनुमति नहीं होगी.