लखीमपुर खीरी: अगर आप किसान हैं और तीन लाख रुपये लेना चाहते हैं तो सिर्फ तीन दिन बचे हैं. मोदी सरकार ने किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) बनवाने का सुनहरा और बड़ा मौका दिया है. किसान अपने नजदीकी बैंक मैनेजर से सम्पर्क कर अपना KCC आसानी से बनवा सकते हैं.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने वाले हर किसान के लिए मोदी सरकार अब किसान क्रेडिट कार्ड बनवा रही. वो भी बिना प्रोसेसिंग फीस के सिर्फ एक पन्ने की फार्मेलिटी से. जिले के उप निदेशक कृषि त्रियम्बक मणि त्रिपाठी बताते हैं कि जो किसान इस योजना से बचे हों, उनके पास अभी तीन दिन हैं. वे नजदीकी बैंकों में जाकर अपना KCC आसानी से बनवा सकते हैं.
जानकारी देते उप निदेशक कृषि. एक पन्ने की है फार्मेलिटी और बन जाएगा केसीसीउप निदेशक कृषि त्रियम्बक मणि त्रिपाठी ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि किसान सम्मान निधि पाने वाले वे किसान, जिनका केसीसी नहीं बना है, वह बस एक पन्ने की फॉर्मेलिटी में तीन लाख तक का KCC बनवा सकते हैं. इसके लिए मोदी सरकार ने किसानों को राहत देते हुए बैंकों के लिए एक विशेष फॉर्मेट जारी कर KCC बनवाने का रास्ता बनाया है. इस एक पन्ने के फॉर्मेट में ही किसानों की जानकारियां बैंक के कर्मचारी भर देंगे. किसान को बस दस्तखत करना है और कुछ कागजात जमा करने हैं. उसके बाद उनका तीन लाख तक KCC बन जाएगा
22 फरवरी है आखिरी तारीख
किसान सम्मान निधि का लाभ पाने वाले किसानों के लिए 22 फरवरी तक आखिरी मौका है कि वह अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनवा लें. यह सुविधा उन किसानों के लिए है, जिनके पास पहले से KCC नहीं है. ऐसे किसान अपने नजदीकी बैंक या जिस बैंक में उनका खाता हो, वहां पर जाकर बैंक मैनेजर से संपर्क कर अपना KCC बड़े ही आसानी से बनवा सकते हैं.
बिना प्रोसेसिंग चार्ज के बन रहा है KCC
मोदी सरकार किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए किसी किसान से इस बार कोई प्रोसेसिंग चार्ज नहीं ले रही है. आसानी से केसीसी हर किसान को मुहैया हो, इसके लिए सरकार ने यह अनोखी मुहिम शुरू की है, जिसमें 7 फरवरी से लेकर 22 फरवरी तक केसीसी बनाने का एक बड़ा अभियान बैंकों को दिया गया है.
कारोबार भी शुरू कर सकते हैं किसान
सरकार का मानना है कि किसान सिर्फ खेती से ही नहीं बल्कि खेती आधारित उद्योग धंधे करके भी अपनी आय को बढ़ा सकते हैं. इसलिए सरकार ने बैंकों के जरिए हर किसान का किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. किसान इस योजना के माध्यम से KCC बनवा सकते हैं और तीन लाख रुपये तक बैंक से कर्ज भी ले सकते हैं और अपना कोई कारोबार भी शुरू कर सकते हैं. इसके अलावा किसान गुड़ बनाने के कारखाने या कोई अन्य कृषि आधारित उद्योग भी चला सकते हैं, जिससे खेती से उनकी आय दोगुनी हो जाए.
ये भी पढ़ें:लखीमपुर खीरी: गन्ना किसान बोले, हमारे लिए बजट में नया क्या है?