उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: प्रदेश की पहली ISO प्रमाण पत्र वाली तहसील बनी लखीमपुर - तहसील लखीमपुर

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खारी जिले में पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को बढ़ावा देने की प्रेरणा से लैस लखीमपुर तहसील को आईएसओ 14001 प्रमाण पत्र मिला है. अब यह तहसील प्रदेश में प्रमाण पत्र हासिल करने वाली पहली तहसील हो गई है.

etv bharat
आईएसओ प्रमाण पत्र वाली पहली लखीमपुर तहसील बनी.

By

Published : Feb 15, 2020, 4:55 PM IST

लखीमपुर खीरी:जिले में पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को बढ़ावा देने के लिए लखीमपुर तहसील को आईएसओ 14001 प्रमाण पत्र मिला है. अब यह तहसील प्रदेश में प्रमाण पत्र हासिल करने वाली पहली तहसील हो गई है. दो दिवसीय भ्रमण पर आए मंडलायुक्त मुकेश कुमार मेश्राम ने पहले सदर तहसील लखीमपुर का मुआयना किया, जिसमें सब कुछ ठीक मिलने पर उन्होंने आईएसओ 14001 प्रमाण पत्र एसडीएम सदर डॉ. अरुण कुमार सिंह को प्रदान किया.

आईएसओ प्रमाण पत्र वाली पहली लखीमपुर तहसील बनी.

एसडीएम सदर डॉ. अरुण कुमार सिंह ने तहसील सभागार में कहा कि गुणवत्तापूर्ण सेवाएं देने के लिए पहले भी आईएसओ 9001 प्रमाण पत्र हासिल हो चुका है. इसके बाद इसे पर्यावरण संरक्षण देने वाली तहसील के रूप में दर्जा दिलाने का प्रयास किया गया. तालाब खोजो, तालाब बचाओ अभियान पर्यावरण और भूगर्भ जल के संरक्षण में मील का पत्थर साबित हो रहा है.

मुआयना के बाद दिया गया प्रमाण पत्र
11 फरवरी को लखीमपुर आए लखनऊ मंडल के आयुक्त और जनपद खीरी के नोडल अधिकारी मुकेश कुमार मेश्राम ने तहसील सदर लखीमपुर का मुआयना किया. मुआयने के दौरान तहसील सदर को पर्यावरण में बढ़ावा और संरक्षण देने के लिए आईएसओ 14001 प्रमाण पत्र उप जिलाधिकारी सदर डॉ. अरुण कुमार सिंह को आयुक्त ने प्रदान किया है.

तहसील को मिला आईएसओ सर्टिफिकेट
आईएसओ 14001 में ध्येय पानी, बिजली तथा कागज की खपत कम करना है, जिसके लिए तहसील परिवार ने पानी की खपत का लक्ष्य निर्धारित करके पानी के पुनर्चक्रण और वर्षा जल के संचयन प्रणाली को अपनाया है. बिजली की खपत को कम करने के लिए LED और BEE स्टार रेटिंग वाले उपकरणों के प्रयोग पर बल दिया गया है.

इसे भी पढ़ें:मैलानी से लखनऊ के लिए चलाई गई ट्रेन, सांसद अजय मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details