उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी हिंसा: अंकित सहित तीन आरोपियों की पुलिस रिमांड पूरी, भेजे गए जेल - अंकित दास को भेजा जेल

लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) मामले में आरोपी अंकित दास सहित तीन आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. इन तीनों की पुलिस रिमांड पूरी हो गई थी. एसआईटी अब तीन अक्टूबर को तिकोनियां में गाड़ी से किसानों को रौंदने के मामले की पड़ताल को आगे बढ़ा रही है.

तीन आरोपियों को भेजा गया जेल.
तीन आरोपियों को भेजा गया जेल.

By

Published : Oct 17, 2021, 12:20 PM IST

लखीमपुर खीरी: लखीमपुर हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) मामले में आरोपी अंकित दास सहित तीन आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. इन तीनों की पुलिस रिमांड पूरी हो गई थी. 10 बजे रिमांड पूरी हुई थी, लेकिन पुलिस ने आज एक घंटे पहले ही सुबह नौ बजे अंकित दास और उसके दो साथियों को जेल भेज दिया. यूपी पुलिस और एसआईटी टीम ने तीनों को घटना के वक्त फायरिंग करने वाले हथियार बरामद करने और पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया था.

एसआईटी अब तीन अक्टूबर को तिकोनियां में थार गाड़ी से किसानों को रौंदने के मामले की पड़ताल को आगे बढ़ा रही है. तीनों से हुई पूछताछ में कुछ और नाम प्रकाश में आए हैं. पुलिस उन्हें भी गिरफ्तार करने के लिए जोर लगाए है. क्राइम ब्रांच की कई टीमें आरोपियों की तलाश में लगी हैं.

3 अक्टूबर को तिकोनिया में किसानों पर थार गाड़ी चढ़ाने के मामले में हार से भागता दिखाई दे रहा अब पुलिस उसकी तलाश में लगी है. इसकी पहचान पुलिस ने सुमित जायसवाल उर्फ मोदी के रूप में की है. इसके अलावा पुलिस को एक और इलाहाबाद के रहने वाले सत्यम त्रिपाठी की भी तलाश है, जिसका नाम तीन अक्टूबर के वायरल वीडियो में अंकित दास के साथी शेखर भारती ने लिया था. पुलिस ने शेखर और अंकित दास से पूछताछ के बाद घटना के दिन फार्च्यूनर में सवार सभी आरोपियों की तलाश कर ली है. इसमें एल सत्यम त्रिपाठी भी है.

यह भी पढ़ें:बीजेपी नेता पर धारदार हथियार से हमला, मारपीट का वीडियो वायरल

तिकुनिया हिंसा में पीट-पीटकर मारे गए बीजेपी के मंडल अध्यक्ष श्यामसुंदर निषाद के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन आज भारतीय जनता पार्टी ने किया है. सिंगाही कस्बे के नजदीक सिंगहा गांव में यह श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जा रही है. खुद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी भी श्रद्धांजलि सभा में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष बाबूराम निषाद भी श्रद्धांजलि सभा में आ रहे हैं. भारी तादाद में कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि सभा में पहुंचने के लिए कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details