लखीमपुर खीरी:सांसद और गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र का किसानों के बीच चल रहा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. एक ओर जहां किसान लगातार गृह राज्य मंत्री की बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं तो वहीं उनके सरकारी कार्यक्रमों में भी शामिल होने को लेकर लगातार चुनौती दे रहे हैं.
लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र को लगातार विपक्ष और किसानों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. एक ओर जहां विपक्ष और किसान दोनों राज्यमंत्री की बर्खास्तगी पर अड़े हैं तो उनके सरकारी कार्यक्रमों को लेकर भी लगातार विरोध करते नजर आ रहे हैं.
पहले लखनऊ में होने वाली डिफेंस की मीटिंग में मंच पर न शामिल होने को लेकर प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था तो वहीं कल लखनऊ में हो रही किसानों की महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत ने मंच से संपूर्णानगर मिल के उद्घाटन में शामिल होने को लेकर घोषणा कर दी है. अगर चंपानगर सहकारी गन्ना मिल के उद्घाटन में गृह राज्य मंत्री शामिल होंगे तो गन्ना जिला अधिकारी के दफ्तर में भेजा जाएगा.