उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भूख हड़ताल पर बैठे सिद्धू, कहा- जब तक अजय मिश्रा के बेटे पर नहीं होती कार्रवाई रहूंगा मौन - नवजोत सिंह सिद्धू

लखीमपुर हिंसा में मारे गए किसानों के परिजनों से नवजोत सिंह सिद्धू ने मुलाकात की. दिवंगत पत्रकार रमन कश्यप के परिजनों से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता सिद्धू भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं.

नवजोत सिंह सिद्धू.
धरने पर नवजोत सिंह सिद्धू.

By

Published : Oct 8, 2021, 7:25 PM IST

Updated : Oct 8, 2021, 7:59 PM IST

लखीमपुर खीरीःलखीमपुर हिंसा में मारे गए पत्रकार रमन कश्यप के परिवार से कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने कहा किजब तक मिश्रा जी (अजय मिश्रा टेनी) के बेटे आशीष के ऊपर कार्रवाई नहीं होती, वो जांच में शामिल नहीं होता, मैं यहां भूख हड़ताल पर बैठूंगा. इसके बाद मैं मौन हूं, कोई बात नहीं करूंगा.

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू शुक्रवार को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने पहुंचे थे. इस दौरान हिंसा में जान गंवाने वाले पीड़ित पत्रकार के घर नवजोत सिंह सिद्धू धरने पर बैठ गए हैं. सिद्धू की मांग है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक वह धरने से नहीं उठेंगे.

धरने पर नवजोत सिंह सिद्धू.

3 अक्टूबर को बनवीरपुर कांड में हुए उपद्रव के बाद पूरे देश की राजनीति गरमा गई थी. जहां देश के अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के नेता लखीमपुर का रुख कर रहे हैं. वहीं 8 अक्तूबर को बनवीरपुर हिंसा में मृत किसानों और पत्रकार के परिवार से मिलने पंजाब से नवजोत सिंह सिद्दू पहुंचे. जहां नवजोत सिंह सिद्धू सबसे पहले चौखड़ा फार्म पहुंचे, जहां सिद्धू ने मृतक किसान लवप्रीत के परिजनों से मुलाकत की. उसके बाद नवजोत सिंह मृतक पत्रकार के परिवार वालों से मिलने निघासन पहुंचे थे.

इसे भी पढ़ें-lakhimpur kheri violence: अखिलेश यादव का आरोप, सुना है अजय मिश्रा का बेटा भाग गया नेपाल

मुलाकात के बाद नवजोत सिंह सिद्धू निघासन में पत्रकार रमन कश्यप के घर धरने पर बैठ गए, नवजोत ने कहा की जब तक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक धरने पर बैठा रहूंगा.

Last Updated : Oct 8, 2021, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details