दिल्ली:लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट 7 नवंबर को सुनवाई करेगा. इलाहाबाद HC से जमानत रद्द होने के फैसले को आशीष मिश्रा ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.
आशीष मिश्रा केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा का बेटा है और लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में मुख्य आरोपी है. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे के विरोध में किसानों के प्रदर्शन के दौरान तीन अक्टूबर, 2021 को हुई इस हिंसा में आठ लोगों की मौत हुई थी.