उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा को भेजा गया जेल, कल होगी सुनवाई

लखीमपुर खीरी हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा को जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने करीब साढ़े 10 घंटे पूछताछ की और उसके बाद उसको रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. मजिस्ट्रेट ने तीन दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

आशीष मिश्रा को भेजा गया जेल
आशीष मिश्रा को भेजा गया जेल

By

Published : Oct 10, 2021, 6:35 AM IST

Updated : Oct 10, 2021, 9:53 AM IST

लखीमपुर खीरी: जिले में हिंसा के आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने करीब साढ़े 10 घंटे पूछताछ की और उसके बाद उसको रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. मजिस्ट्रेट ने तीन दिन की न्यायिक हिरासत में आशीष मिश्रा को जेल भेज दिया. इस मामले की सुनवाई सोमवार को 11 बजे होगी. आशीष मिश्रा के वकील अवधेश सिंह ने कहा कि उनका मुवक्किल बेगुनाह है. पुलिस के पास कोई सबूत नहीं है. हमारे मुवक्किल ने तीन अक्टूबर की 100 से ज्यादा तस्वीरें और वीडियो पुलिस को दिए, जो कार्यक्रम स्थल पर मौजूदगी के हैं.

लखीमपुर खीरी में हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया था. आशीष लखीमपुर के तिकुनिया कांड का मुख्य आरोपी है. उस पर 302, 304 ए 147, 148, 149, 279, 120बी समेत तमाम गम्भीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. क्राइम ब्रांच दफ्तर में डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल की अगुआई में आईपीएस सुनील कुमार सिंह की टीम ने 10 घंटे की पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार करने की बात मीडिया को बताई. एसआईटी टीम को आरोपी अपनी बेगुनाही के कोई ठोस सबूत नहीं दे पाया. जांच टीम ने 11.40 सुबह से रात 11 बजे तक आशीष को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को पुलिस टीम कड़ी सुरक्षा में पुलिस लाइंस क्राइम ब्रांच आफिस से जिला अस्पताल मेडिकल के लिए ले गई.

आशीष मिश्रा को भेजा गया जेल

यह भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी हिंसा: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री का आरोपी बेटा आशीष मिश्रा गिरफ्तार

मेडिकल कराने के बाद आरोपी आशीष मिश्रा को ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट/रिमांड मजिस्ट्रेट दीक्षा भारती के सामने पेश किया गया. दूसरा शनिवार होने के कारण पुलिस आरोपी को मजिस्ट्रेट के घर लेकर पहुंची. मजिस्ट्रेट ने न्यायिक अभिरक्षा में तीन दिन के लिए आशीष को जेल भेज दिया. आशीष को भारी सुरक्षा में जेल भेजा गया.

Last Updated : Oct 10, 2021, 9:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details