लखीमपुर खीरी:लखीमपुर खीरी : तिकोनिया हिंसा मामले में आज कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया गया. करीब 5000 पन्नों की चार्जशीट एक बक्से में अभियोजन सीजेएम कोर्ट लाया और कोर्ट के सामने पेश की गयी. चार्जशीट में 13 अभियुक्तों के अलावा एक और अभियुक्त का नाम साक्ष्य मिटाने में बढ़ाया गया है. सबूत मिटाने के आरोप में एक और अभियुक्त वीरेंद्र शुक्ला का नाम जोड़ा गया है. वीरेंद्र शुक्ला केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के साले हैं.
तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया में किसानों के प्रदर्शन के दौरान गृह राज्यमन्त्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्र समेत उसके 13 साथियों पर थार गाड़ी चढ़ाकर चार किसानों और एक पत्रकार की हत्या का आरोप है. इस मामले की जांच SIT सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कर रही है.
इसे भी पढ़ें - सीएम योगी को मथुरा से लड़ाए चुनाव, भाजपा सांसद ने पार्टी अध्यक्ष नड्डा को लिखा पत्र