लखीमपुर खीरी: रंग लाई SDM की मेहनत, बदल गई तहसील की तस्वीर
लखीमपुर खीरी तहसील को ISO 2015 का प्रमाण पत्र मिला. इसका पूरा श्रेय एसडीएम अरुण कुमार और उनके तहसील स्टाफ को जाता है. एसडीएम अरुण कुमार की मेहनत की वजह से आज यह सरकारी तहसील किसी कॉरपोरेट ऑफिस से कम नहीं लगती है.
लखीमपुर खीरी: कहते हैं कि जब मन में कुछ कर गुजरने की चाह हो तो मुश्किल काम भी आसान हो जाता है, कुछ ऐसे ही मुश्किल काम को आसान कर दिखाया है लखीमपुर खीरी जिले के एसडीएम अरुण कुमार सिंह ने. धूल फांकती तहसील को अरुण कुमार सिंह ने कॉरपोरेट दफ्तर में तब्दील कर दिया है. नई सोच और नए विजन के साथ एसडीएम ने काम किया तो तहसील ISO द्वारा प्रमाणित हो गई.
लखीमपुर खीरी तहसील को ISO 2015 का प्रमाण पत्र मिला तो एसडीएम से लेकर पूरे तहसील स्टाफ ने केक काटकर एक-दूसरे को बधाई दी. आखिरकार छह महीनों की मेहनत जो रंग लाई थी. अपनी मेहनत की सफलता मिलने पर सब बेहद खुश हैं, क्योंकि उनकी तहसील अब कोई खंडहर जैसे सरकारी दफ्तर नहीं कॉरपोरेट ऑफिस की तरह दिखने लगी थी.