उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: रंग लाई SDM की मेहनत, बदल गई तहसील की तस्वीर

लखीमपुर खीरी तहसील को ISO 2015 का प्रमाण पत्र मिला. इसका पूरा श्रेय एसडीएम अरुण कुमार और उनके तहसील स्टाफ को जाता है. एसडीएम अरुण कुमार की मेहनत की वजह से आज यह सरकारी तहसील किसी कॉरपोरेट ऑफिस से कम नहीं लगती है.

तहसील स्टाफ के साथ एसडीएम अरुण कुमार सिंह

By

Published : Apr 13, 2019, 1:07 PM IST


लखीमपुर खीरी: कहते हैं कि जब मन में कुछ कर गुजरने की चाह हो तो मुश्किल काम भी आसान हो जाता है, कुछ ऐसे ही मुश्किल काम को आसान कर दिखाया है लखीमपुर खीरी जिले के एसडीएम अरुण कुमार सिंह ने. धूल फांकती तहसील को अरुण कुमार सिंह ने कॉरपोरेट दफ्तर में तब्दील कर दिया है. नई सोच और नए विजन के साथ एसडीएम ने काम किया तो तहसील ISO द्वारा प्रमाणित हो गई.

लखीमपुर खीरी तहसील को ISO 2015 का प्रमाण पत्र मिला तो एसडीएम से लेकर पूरे तहसील स्टाफ ने केक काटकर एक-दूसरे को बधाई दी. आखिरकार छह महीनों की मेहनत जो रंग लाई थी. अपनी मेहनत की सफलता मिलने पर सब बेहद खुश हैं, क्योंकि उनकी तहसील अब कोई खंडहर जैसे सरकारी दफ्तर नहीं कॉरपोरेट ऑफिस की तरह दिखने लगी थी.

जानकारी देते एसडीएम अरुण कुमार सिंह
तहसीलमें फिरयादियों के लिए साइन बोर्ड लगाये गए हैं. कृषि-भूमि पट्टा, तालाब का पट्टा या फिर जमीनों के बंटवारे का कोई
मामला हो, सभी के लिए एक बोर्ड तैयार किया गया है. तहसील का सभागार किसी मल्टीनेशनल ऑफिस के मीटिंग हॉल से कम नही है. लेखपाल प्रियंका कहती हैं कि मेरे लिए ये किसी सपने से कम नहीं है.
इन सुविधाओं पर दिया खासा ध्यान
तहसील में फरियादियों के बैठने के लिए बेंचेस बनाई गईं हैं. शौचालयों को भी हाई-फाई बनाया गया है. महिला और फरियादियों के साथ आने वाले बच्चों के लिए टॉयलेट की व्यवस्था है. स्वच्छता को ध्यान में रखकर जगह-जगह कूड़े दान की व्यवस्था की गई है. यह सब संभव हुआ तो केवल एसडीएम अरुण कुमार और उनके तहसील स्टाफ की वजह से.

ABOUT THE AUTHOR

...view details