उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर में बकाया गन्ना भुगतान पर किसान लामबंद, पलिया-गोला चीनी मिलों पर डाला डेरा

भुगतान को लेकर लखीमपुर खीरी जिले के गन्ना किसानों ने शुक्रवार को दो चीनी मिलों पर प्रदर्शन शुरू कर दिया. किसानों ने दोनों चीनी मिलों की पेराई बंद करा दी और पलिया व गोला चीनी मिलों पर डेरा डाल दिया. शनिवार को किसानों की तरफ से एक मार्च भी निकाला जाएगा.

लखीमपुर में बकाया गन्ना भुगतान पर किसान लामबंद
लखीमपुर में बकाया गन्ना भुगतान पर किसान लामबंद

By

Published : Dec 3, 2021, 9:45 PM IST

लखीमपुर खीरी : भुगतान को लेकर जिले के गन्ना किसानों ने शुक्रवार को दो चीनी मिलों पर प्रदर्शन किया. किसानों ने दोनों चीनी मिलों की पेराई बंद करा दी. पलिया और गोला चीनी मिलों पर किसानों ने डेरा डाल दिया.

किसान बकाया भुगतान की मांग को लेकर बेमियादी धरने पर बैठ गए. वहीं, शनिवार को किसानों की तरफ से भीरा में एक डनलप (बैलगाड़ी) मार्च भी निकाला जाएगा. गौरतलब है कि गोला गोकरणनाथ में किसानों का चीनी मिलों पर करोड़ों बकाया है.

पलिया की बजाज चीनी मिल पर किसानों का 266 करोड़ बकाया है. बजाज की ही तीसरी चीनी मिल खंभारखेड़ा पर किसानों का 141 करोड़ बकाया है जबकि दो कोऑपरेटिव की चीनी मिलों पर भी किसानों का करीब 90 करोड़ बकाया है. इसमें बेलरायां पर 41 करोड़ और संपूर्णानगर पर 34 करोड़ का बकाया है.

इसे लेकर शुक्रवार को गोला गोकरणनाथ बजाज शुगर मिल पर किसानों ने बेमियादी धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. किसान मजदूर संगठन समेत तमाम किसानों के संगठनों ने एकजुट होकर मिलगेट पर धरना प्रदर्शन किया. किसानों का कहना है कि जब तक बजाज चीनी मिल किसानों का भुगतान नहीं करती, प्रदर्शन जारी रहेगा.

किसानों ने चीनी मिल में गन्ना सप्लाई भी बंद करवा दी. साथ ही किसानों से आह्वान किया कि वो चीनी मिल में गन्ना न लाएं. तब तक जब तक कि बकाए का भुगतान न हो जाए. इधर, पालिया बजाज चीनी मिल पर भी किसानों ने डेरा डाल दिया.

किसानों अपनी ट्राली ट्रैक्टरों में टेंट लगाकर बाहर बैठ गए. साथ ही लंगर पानी भी शुरू कर दिया. किसानों का कहना है कि अब प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक मिलों की तरफ से 2020-21 पेराई सत्र का बकाया भुगतान नहीं हो जाता.


कल किसानों की डनलप (बैलगाड़ी) रैली

खीरी जिले में गन्ना किसानों का 2020-21 पेराई सत्र 786 करोड़ का बकाया है. इसमें बजाज की तीन चीनी मिलें भी शामिल हैं. इन पर करीब 600 करोड़ से ज्यादा रुपयों का बकाया है. इसके अलावा दो कोऑपरेटिव की चीनी मिल संपूर्णानगर और बेलराया पर भी किसानों का करीब 90 करोड़ बकाया है. भीरा इलाके के किसानों ने अब बजाज व पलिया चीनी मिल को गन्ना न देने का ऐलान कर दिया है.

साथ ही उन्होंने डीसीओ और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर अपनी चीनी मिल क्षेत्र बदलवाने की मांग की है. किसानों की मांग है कि उनको गुलरिया चीनी मिल से जोड़ दिया जाए जो बलरामपुर ग्रुप के अंतर्गत आती है. इधर, किसानों ने शनिवार को गन्ना के बकाए भुगतान की मांग को लेकर एक डनलप मार्च का भी आयोजन किया है. यह मार्च भीड़ा कस्बे से निकाला जाएगा.

बजाज चीनी मिल पलिया के अध्याशी समेत तीन अफसरों पर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह 120बी, आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 और किसानों से धोखाधड़ी की धाराओं में पलिया कोतवाली में एफआईआर भी दर्ज करवा चुके हैं.

बजाज चीनी मिल प्रबंधन ने 30 नवंबर तक पिछले पेराई सत्र के बकाया भुगतान का वादा किया था. इसके बाद भुगतान न किए जाने पर किसानों ने चीनी मिल बंद करवा दी और धरना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें- गन्ना किसानों के भुगतान पर शाह का दावा फेल, हाथ जोड़कर बोले BJP विधायक- अब तो पेमेंट करा दे सरकार

विधायक का हुआ था वीडियो वायरल

बता दें कि पलिया विधानसभा के विधायक हरविंदर साहनी उर्फ रोमी साहनी ने गुरुवार को एक वीडियो जारी किया था. वीडियो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई थी कि किसान बहुत परेशानी में हैं. उनके इलाके में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है.

ऐसे में रोमी साहनी ने वीडियो में योगी आदित्यनाथ से मार्मिक अपील की थी कि गन्ना किसानों का भुगतान करवा दिया जाए. कहा था कि किसान अपने बच्चों की फीस नहीं भर पा रहे हैं. अपने परिजनों का इलाज नहीं करा पा रहे हैं और न ही वह अगली फसल की तैयारी कर पा रहे हैं.

इधर, गोला चीनी मिल पर बकाये को लेकर गोला के बीजेपी विधायक अरविंद गिरी ने भी एक पत्र मुख्यमंत्री के नाम लिखा था. इसमें उन्होंने बकाया भुगतान करवाने की अपील की थी. इसके अलावा किसानों के मुद्दे पर उन्होंने चीनी मिल के अफसरों को अपने आवास पर छह घंटे तक बैठा लिया था. इस आश्वासन पर छोड़ा था कि 30 नवंबर तक गन्ने बकाए का भुगतान गोला बजाज चीनी मिल कर देगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details