लखीमपुर खीरी : भुगतान को लेकर जिले के गन्ना किसानों ने शुक्रवार को दो चीनी मिलों पर प्रदर्शन किया. किसानों ने दोनों चीनी मिलों की पेराई बंद करा दी. पलिया और गोला चीनी मिलों पर किसानों ने डेरा डाल दिया.
किसान बकाया भुगतान की मांग को लेकर बेमियादी धरने पर बैठ गए. वहीं, शनिवार को किसानों की तरफ से भीरा में एक डनलप (बैलगाड़ी) मार्च भी निकाला जाएगा. गौरतलब है कि गोला गोकरणनाथ में किसानों का चीनी मिलों पर करोड़ों बकाया है.
पलिया की बजाज चीनी मिल पर किसानों का 266 करोड़ बकाया है. बजाज की ही तीसरी चीनी मिल खंभारखेड़ा पर किसानों का 141 करोड़ बकाया है जबकि दो कोऑपरेटिव की चीनी मिलों पर भी किसानों का करीब 90 करोड़ बकाया है. इसमें बेलरायां पर 41 करोड़ और संपूर्णानगर पर 34 करोड़ का बकाया है.
इसे लेकर शुक्रवार को गोला गोकरणनाथ बजाज शुगर मिल पर किसानों ने बेमियादी धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. किसान मजदूर संगठन समेत तमाम किसानों के संगठनों ने एकजुट होकर मिलगेट पर धरना प्रदर्शन किया. किसानों का कहना है कि जब तक बजाज चीनी मिल किसानों का भुगतान नहीं करती, प्रदर्शन जारी रहेगा.
किसानों ने चीनी मिल में गन्ना सप्लाई भी बंद करवा दी. साथ ही किसानों से आह्वान किया कि वो चीनी मिल में गन्ना न लाएं. तब तक जब तक कि बकाए का भुगतान न हो जाए. इधर, पालिया बजाज चीनी मिल पर भी किसानों ने डेरा डाल दिया.
किसानों अपनी ट्राली ट्रैक्टरों में टेंट लगाकर बाहर बैठ गए. साथ ही लंगर पानी भी शुरू कर दिया. किसानों का कहना है कि अब प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक मिलों की तरफ से 2020-21 पेराई सत्र का बकाया भुगतान नहीं हो जाता.
कल किसानों की डनलप (बैलगाड़ी) रैली
खीरी जिले में गन्ना किसानों का 2020-21 पेराई सत्र 786 करोड़ का बकाया है. इसमें बजाज की तीन चीनी मिलें भी शामिल हैं. इन पर करीब 600 करोड़ से ज्यादा रुपयों का बकाया है. इसके अलावा दो कोऑपरेटिव की चीनी मिल संपूर्णानगर और बेलराया पर भी किसानों का करीब 90 करोड़ बकाया है. भीरा इलाके के किसानों ने अब बजाज व पलिया चीनी मिल को गन्ना न देने का ऐलान कर दिया है.
साथ ही उन्होंने डीसीओ और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर अपनी चीनी मिल क्षेत्र बदलवाने की मांग की है. किसानों की मांग है कि उनको गुलरिया चीनी मिल से जोड़ दिया जाए जो बलरामपुर ग्रुप के अंतर्गत आती है. इधर, किसानों ने शनिवार को गन्ना के बकाए भुगतान की मांग को लेकर एक डनलप मार्च का भी आयोजन किया है. यह मार्च भीड़ा कस्बे से निकाला जाएगा.