लखीमपुर खीरीःजनपद में एसपी गणेश प्रसाद साहा के ज्वाइनिंग के साथ ही इस दशक की सबसे बड़ी बैंक चोरी हो गई है. चोरों ने शहर के बीच मंडी समिति में स्थित डीसीबी बैंक में गैस कटर से बैंक का लाकर काट 32 लाख रुपये उड़ा दिए हैं. इतनी बड़ी वारदात के बाद एसपी ने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
जनपद के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र की नवीन मंडी स्थल में जिला सहकारी बैंक की शाखा है. जहां रविवार की रात बैंक में चोरों ने गैस कटर से तिजोरी का ताला काटकर उनमें रखे 32 लाख रुपये लेकर फरार हो गए. इस मामले में एसपी ने गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि इस चोरी का खुलासा करने के लिए क्राइम ब्रांच और सदर पुलिस की टीमें लगी हुई हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और डिजिटल मदद से आरोपियों के खुलासा करने का प्रयास कर रही है.जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
वहीं, एसपी ने मीडिया से सीधे रूबरू होते हुए कहा कि मीडिया और पुलिस के बीच अब संवाद बना रहना चाहिए. उन्होंने बताया कि किसी व्यवस्था के सुधार के लिए फीड बैक सिस्टम जरूरी है. जिले में फीड बैक सिस्टम लागू किया जाएगा. इससे पता चलेगा कि किस क्षेत्र में काम करने की जरूरत है. एसपी ने कहा कि महिलाओं के अपराध पर टाइम बाउंड डिस्पोजल की व्यवस्था की जाएगी. हर थाने को महिला अपराधों के त्वरित रेस्पॉन्स और निपटारे की आदत डालनी होगी. जिले में दो दिनों में ही एसपी दफ्तर पर पीड़ित महिलाओं के ज्यादा मामले सामने आए हैं. इसके लिए कार्यालय में एक रजिस्टर की व्यवस्था की जा रही है.
एसपी ने कहा कि 26 जनवरी पर नेपाल बॉर्डर पर विशेष निगरानी की जाएगी. एक कार्ययोजना बनाकर बार्डर पर एजेंसियों के साथ काम किया जाएगा. बॉर्डर पर तस्करी, अवैध अनैतिक गतिविधि पर नजर के लिए चौकसी को बढ़ाई जाएगी. एसपी ने कहा कि सड़क सुरक्षा के महीने में एक्सीडेंट को रोका जाएगा. जनपद में हेलमेट को लेकर एक विशेष अभियान चलाया जाएगा. लोगों से हेलमेट पहनने की अपील की जाएगी. इसके अलावा अतिक्रमण पर भी विशेष अभियान चलाया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों की छुट्टी, हेल्थ या पारिवारिक समस्याओं और सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाएगा.
यह भी पढ़ें- Akhileshs media panellist में 58 नाम, शिवपाल के करीबियों को जगह नहीं, इन्हें मिली जिम्मेदारी