लखीमपुर खीरी: जिले में पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो एक पैर से बड़ी-बड़ी चोरियों को अंजाम देता था. पुलिस से खुद को बचाने के लिए इस शातिर चोर ने कब्रिस्तान में कब्र में अपने लिए छुपने का ठिकाना तक बना रखा है. चोर और उसके साथी के पास से लाखों रुपये का चोरी का सामान बरामद हुआ है. मामला सदर कोतवाली इलाके का है.
पिछले दिनों सदर कोतवाली इलाके के लोहिया भवन के पास स्थित वन स्टॉप सेंटर पर शातिर चोरों ने तमाम सामान उड़ा दिया. पुलिस अभी इस चोरी के खुलासे में लगी हुई थी, तभी उसके हाथ एक सुराग लगा, जिसमें पता लगा कि एक पैर का चोर इन चोरियों को अंजाम दे रहा है.
पुलिस ने मुखबिरों का जाल बिछाया और नौरंगाबाद चौराहे से गोटाईबाग के रहने वाले ललित कुमार कश्यप नाम के इस एक पैर के शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में इसने अपने एक साथी गौरव मिश्रा का नाम लिया. इन दोनों को ही पुलिस ने वन स्टॉप सेंटर में हुई चोरी में मुलजिम बनाया है. पुलिस पूछताछ में पता चला कि यह शातिर चोर दिन में ढेलिया लेकर कबाड़ का काम करता है और रात में बंद पड़े घरों को रात में निशाना बनाता है.