उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खीरी पुलिस को सफलता, यूपी की सबसे बड़ी बैंक में हुई चोरी का किया खुलासा - यूपी की बैंक में हुई चोरी का खुलासा

खीरी पुलिस ने यूपी की सबसे बड़ी बैंक में हुई चोरी का खुलासा कर दिया है. साथ ही घटना में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. जिनके खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है.

खीरी पुलिस
खीरी पुलिस

By

Published : Jan 25, 2023, 5:45 PM IST

जानकाीर देते हुए एसपी गणेश प्रसा

लखीमपुर खीरी: खीरी पुलिस ने यूपी की इस साल की सबसे बड़ी बैंक चोरी का बुधवार को खुलासा कर दिया है. 16 जनवरी को हुई लखीमपुर जिला सहकारी बैंक की मंडी शाखा में 32 लाख रुपये इन शातिर चोरों ने गैस कटर से तिजोरी काटकर उड़ा दिया था. खीरी के एसपी गणेश प्रसाद साहा ने खुलासा करते हुए बताया कि घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

एसपी गणेश प्रसाद ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक कार हुंडई ऐसेंट, जिसके अन्दर कुछ संदिग्ध लोग बैठे थे, जो शारदानगर से लखीमपुर शहर की तरफ जा रही थे. उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि उसी समय एक कार तेज रफ्तार से रेलवे ओवर ब्रिज की तरफ आ रही थी. जिसे रोकने का प्रयास करने पर कार चालक कार को गोला रोड की तरफ मोड़कर ले जाने लगा, जिसे पुलिस द्वारा घेराबन्दी कर पकड़ लिया गया, जिसमें सवार तीनों व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ की गई तो तीनों व्यक्तियों ने एक साथ बताया कि हम तीनों लोग मिलकर बैंको की रैकी करते है. उसके बाद जो बैंक एकान्त मे मिलती है. उसमें चोरी करते हैं. बड़ी ही प्लानिंग से ये शातिर चोर बैंक की लंबी छुट्टियों को देखकर चोरी की प्लानिंग करते थे.

एसपी ने बताया कि चोरों ने कबूल किया है कि इन्होंने उस बैंक की खिडकी या दीवार को काट कर अन्दर रखे कैश शेफ को गैस कटर से काट कर लाकर के अन्दर रखे रुपये को चोरी कर लेते थे. चोरों ने बताया कि हम दोनों लोग (हरि प्रसाद और सुरेश काशी राव) अमरावती महराष्ट्र से हुण्डई एसेन्ट से लखीमपुर अपने साथी राजेन्दर के बताये गए मुखबिरी के आधार पर आये थे. लखीमपुर मे रेलवे स्टेशन के पास पुल के नीचे सलूजा होटल मे कमरा किराए पर लेकर रुके थे, जब हम लोग होटल पर पहुंचे थे. उससे पहले ही अपनी कार की सही नम्बर प्लेट को उतार कर फर्जी नम्बर प्लेट लगा लिया था.

इसके बाद वह राजेन्दर के बताए अनुसार राजापुर मण्डी के अन्दर जिला सहकारी बैंक जाकर बैक का जायजा लिया. राजेन्दर के तय शुदा योजना पर आने का इन्तजार करने लगे. हम लोगों ने अपने एक अन्य साथी तुषार उर्फ रिषभ को बुलाया. वह भी आ गया और हमारे साथ उसी होटल के मेरे ही कमरे रुका, जिसके बाद हम लोगो ने मिलकर शहर की ही दुकान से बैंक को काटने के लिये उपकरण खरीदे थे. साहब जिसके बाद हम लोगो ने बैंक में चोरी की घटना को राजेन्दर की मुखबरी के आधार पर राजेन्दर व उसके अन्य साथी के आ जाने पर चोरी की घटना किए थे, जिसमे बैंक से नगदी करीब सोलह लाख रुपये कुल मिला था. बहुत पैसा लाकर काटते समय गैस की आग से जल गया था, जो साबुत रुपे मिला था. वह करीब सोलह लाख रुपया ही था. हम लोगो की टीम को छः लाख रुपये मिले थे. जिसमे मैने अपने साथी हरिप्रसाद को एक लाख व तुषार को पचास हजार रुपये दिये थे. बाकी पैसा मेरे पास मौजूद था. बाकी पैसा राजेन्दर और उसके साथ मे मौजूद अन्य साथी जो राजेन्दर के साथ आया था.

खीरी पुलिस ने आरोपियों के पास से चार लाख पांच हजार रूपये नकद बरामद किए हैं. दो अदद वायर कटर, एक अदद प्लास, एक अदद गैस पाइप, एक अदद चाकू कटर, दो अदद स्क्रू डाइवर, दो अदद नम्बर प्लेट, एक अदद टार्च, चार अदद लोहा आरी ब्लेड, 10 अदद पाइप क्लिप, एक अदद स्क्रू रिंच, दो अदद, एक अदद गैस लाइटर, एक पैकेट ऐरेलडाइड, आठ अदद गैस कटिंग नोजल सेट, एक अदद गैस कटर, एक अदद गैस कटर प्रेसर/ऑक्सीजन रैगुलेटर, 01 अदद टच मोबाइल, 02 अदद कीपैड मोबाइल, एक कार हुंडई ऐसेंट - एम0 एच0 28 सी 4128 और एक अदद देसी तमंचा 315 बोरव दो अदद जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.


यह भी पढ़ें- SC bail to Ashish Mishra: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आशीष मिश्रा को सशर्त जमानत

ABOUT THE AUTHOR

...view details