लखीमपुर खीरी:सरकार और प्रशासन के लाख प्रयासों के बाद भी देह व्यापार के मामला सामने आते रहते हैं. जिले की हैदराबाद थाना पुलिस को मुखबिर की सूचना पर बड़ी कामयाबी हाथ लगी. हैदराबाद पुलिस ने देह व्यापार के मामले में पांच महिला और दो पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया. यह लोग मिलकर देह व्यापार का धंधा चला रहे थे.
लखीमपुर खीरी: पुलिस ने किया देह व्यापार का भंडाफोड़, संचालिका सहित 5 गिरफ्तार - पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का खुलासा
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में पुलिस ने देह व्यापार के धंधे का खुलासा किया है. पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए पांच महिला सहित दो पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
इसे भी पढ़ें:- सहेली बनी दलाल! नौकरी का नाम देकर दोस्त को कोठे पर बेच डाला
पकड़े गए देह व्यापार के आरोपी-
- पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अवैध और अनैतिक कृत्यों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
- इसी अभियान के तहत हैदराबाद पुलिस ने देह व्यापार की मुख्य संचालिका सहित तीन महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया.
- कुल पांच अभियुक्तों को गांधीनगर के हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है.
- अभियुक्त आमित और मोनिस इन महिलाओं को लाने ले जाने का काम करते थे.
- इनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.