लखीमपुर खीरी में भाजपा नेता की पिटाई लखीमपुर खीरी: जिले में भाजपा युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी विकास शुक्ला को पुलिस ने कोतवाली में पीट दिया. इसकी सूचना जब भाजपा कार्यकर्ताओं को हुई तो नगर अध्यक्ष से लेकर विधायक और जिलाध्यक्ष सब कोतवाली पहुंच गए. बुधवार को रात के नौ बजे के बाद कोतवाली में हाई वोल्टेज ड्रॉमा शुरू हो गया. सदर विधायक योगेश वर्मा ने कोतवाली में ही धरना शुरू कर दिया.
भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि भाजपा युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी विकास शुक्ला के रिश्तेदार से किसी का झगड़ा हुआ. विकास पैरवी में कोतवाली आए. पुलिस ने उनका उत्पीड़न किया. इसकी सूचना मिलते ही विधायक से लेकर नगर अध्यक्ष तक कोतवाली आ गए. इन लोगों ने पुलिस पर उत्पीड़न और अभद्रता का आरोप लगाया और कार्रवाई की मांग की. कोतवाल से जमकर नोकझोंक हुई.
कोतवाली में हाईवोल्टेज ड्रॉमे की सूचना एसपी संजीव सुमन तक पहुंची तो वे भी कोतवाली पहुंच गए. धरने पर बैठे विधायक को जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने किसी तरह उठाया. एसपी ने बताया कि भाजपा के एक नेताजी के परिवार से किसी का झगड़ा हुआ था. नेताजी पैरवी में आए थे. वे अपने परिजन को पीटने लगे. सिपाहियों उनको पहचान नहीं पाए और उनकी ही पिटाई कर दी. इसके बाद सबको हवालात में डाल दिया.
एसपी संजीव सुमन ने सभी को समझाया और एक सिपाही को निलंबित करने की घोषणा की. भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने भी कहा कि किसी भी भाजपा कार्यकर्ता का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा. आधी रात को जरूरत पड़ी तो पूरी भाजपा साथ खड़ी है. अभी सिपाही की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
यह भी पढ़ें:मंत्री असीम अरुण बोले, अखिलेश यादव खुद देख लें अपना सोशल मीडिया हैंडल तो आ जाएगी शर्म