लखीमपुर खीरी: फरधान थाना क्षेत्र में लॉकडाउन के अनुपालन करवाने के दौरान पुलिस ने 10 जुआरी पकड़े हैं. पुलिस ने मौके से 70 हजार रुपये, 10 मोबाइल और तीन बाइक बरामद की हैं.
लखीमपुर खीरी: लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने पकड़े 10 जुआरी
यूपी के लखीमपुर खीरी में लॉकडाउन के दौरान फरदान थाना पुलिस ने जुआ खेलते हुए 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है.
10 जुआरियों से 70 हजार रुपये बरामद.
जुआरियों से 70 हजार रुपए बरामद
पुलिस अधीक्षक लखीमपुर के निर्देशन में जिले में लॉकडाउन का शत-प्रतिशत अनुपालन कराने के लिए पुलिस तत्परता दिखा रही है. वहीं अपराध रोकने लिए भी अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने 10 जुआरियों को ग्राम लंकेश्वर के जंगल से गिरफ्तार किया है. इनके पास से 70 हजार रुपए नकद, 10 मोबाइल, तीन मोटरसाइकिले बरामद की हैं. थाना फरदान पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.