लखीमपुर खीरी: जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी (Lakhimpur Kheri Order Basic Education Officer) ने बीते रविवार को एक आदेश जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि प्रत्येक सोमवार को गोला नगर के समस्त प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे. इस दौरान बेसिक शिक्षिकाओं की ड्यूटी कांवड़ यात्रा (kawad yatra 2022) की भीड़ को संभालने में लगेगी.
बीएसए डॉक्टर लक्ष्मीकांत पांडेय द्वारा जारी किए गए इस आदेश पत्र में गोला गोकर्णनाथ शिव मंदिर में सावन मेले का भी जिक्र किया गया है. आदेश में कहा गया है कि गोला में सावन मेले के कारण अत्यधिक भीड़ होती है. इसी को ध्यान में रखते हुए गोला नगर के 13 विद्यालय सावन के सभी सोमवार को बंद रहेंगे. इन 13 विद्यालयों में तैनात शिक्षक/शिक्षिकाएं कांवड़ यात्रा में लगी भीड़ को संभालेंगी. इस आदेश पत्र आदेश में शिक्षकों-शिक्षिकाओं के मोबाइल नम्बर समेत ड्यूटी प्वाइंट भी चिह्नित किए गए हैं.
उधर, बीएसए का यहा आदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. इसके बाद बीएसए डॉक्टर लक्ष्मीकांत पांडेय ने कहा कि ये ड्यूटी ऐक्षिक है. जिन शिक्षक-शिक्षिकाओं को वालंटियर के रूप में यह काम करना है वो कर सकते हैं, नहीं तो वे विद्यालय में उपस्थित रहकर डीबीटी और अन्य शैक्षिक कार्य करें. ये ड्यूटी पूरी तरह से ऑप्शनल है.