लखीमपुर खीरी :जिले के सांसद अजय मिश्रा टैनी को सांसद रत्न अवार्ड से नवाजा गया है. यह अवार्ड उन्हें संसद में शत-प्रतिशत उपस्थिति और ज्यादा से ज्यादा जनहित के सवाल उठाने के लिए मिला है. दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने सांसद अजय मिश्रा को सांसद रत्न सम्मान से सम्मानित किया. सांसद अजय मिश्र यूपी के पहले ऐसे सांसद हैं, जिन्हें सांसद रत्न पुरस्कार से नवाजा गया है.
कार्यक्रम में सांसद अजय मिश्रा टैनी को सांसद रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया. बता दें कि 2020 के लिए अजय मिश्र टैनी को बेस्ट सांसद चुना गया था. कोरोना की वजह से सम्मान समारोह नहीं हो सका था. सांसद अजय मिश्रा को सदन में शत-प्रतिशत उपस्थिति और जनता से जुड़े सवालों को ज्यादा से ज्यादा उठाने की वजह से यह सम्मान दिया गया है. इसके साथ ही अपने संसदीय क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों खासकर 200 बेड का अस्पताल, बड़ी लाइन, मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास आदि कामों के लिए भी उनकी प्रशंसा की गई. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने सांसद को सांसद रत्न पुरस्कार और अंगवस्त्र भेंट किया.